थुम्बा (केरल), 20 जनवरी मध्यम गति के गेंदबाज मोहित अवस्थी ने सात विकेट झटककर अकेले ही केरल के बल्लेबाजी लाइन अप को झकझोर दिया जिससे मुंबई ने शनिवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन अपनी पकड़ मजबूत कर ली।
मुंबई की 251 रन की पहली पारी के जवाब में घरेलू टीम अवस्थी (57 रन देकर सात विकेट) की सटीक और अनुशासित गेंदबाजी के सामने 244 रन पर सिमट गयी।
पहली पारी में सात रन की मामूली बढ़त लेने के बाद मुंबई ने दूसरी पारी में मजबूत शुरूआत की और स्टंप तक बिना विकेट गंवाये 105 रन बना लिये जिसके उसकी कुल बढ़त 112 रन की हो गयी।
सलामी बल्लेबाज जय बिस्टा 59 और भूपेन लालवानी 41 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।
इससे पहले केरल की पारी में सचिन बेबी 65 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। कप्तान संजू सैमसन (38) भी सस्ते में आउट हो गये।
कोलकाता में ग्रुप के एक अन्य मैच में युवा बल्लेबाज अभिषेक पोरेल के प्रथम श्रेण के पहले शतक की बदौलत मेजबान बंगाल ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ आठ विकेट गंवाकर 381 रन बना लिये।
इस 21 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 219 गेंद में 14 चौके और एक छक्के से 114 रन बनाये।
पोरेल ने अनुभवी बल्लेबाज अनुस्तुप मजूमदार (71 रन) के साथ मिलकर 120 रन की भागीदारी निभायी।
चार विकेट पर 206 रन के स्कोर से खेलने उतरी बंगाल के लिए इन दोनों ने अपने अर्धशतक पूरे किये लेकिन छत्तीसगढ़ ने मजूमदार को आउट कर दोनों के बीच भागीदारी समाप्त की।
सूरज सिंह संधू 33 और करण लाल 24 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। शुभम चटर्जी ने निचले क्रम में 21 रन का योगदान देकर बंगाल को 400 रन के करीब पहुंचाया।
डिब्रूगढ़ में ललित मोहन और मनीष गोलामारू के तीन तीन विकेट से आंध्र ने असम को 60.1 ओवर में 160 रन पर समेट दिया जबकि टीम ने दिन की शुरूआत बिना विकेट गंवाये 43 रन से की थी।
स्टंप तक आंध्र ने एक विकेट गंवाकर 147 रन बना लिये थे और उसकी कुल बढ़त 175 रन की हो गयी।
कप्तान रिकी भुई (52 रन) और हनुमा विहारी (48 रन) दूसरे विकेट के लिए 100 रन की नाबाद साझेदारी करके डटे हुए हैं।
मेरठ में बिहार ने शरमन निगरोध के नाबाद 72 रन की बदौलत उत्तर प्रदेश के खिलाफ 48 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 126 रन बना लिये।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)