ऑस्ट्रेलिया कोरोना वायरस को काबू में करने के लिए अच्छी प्रगति कर रहा हैः मॉरिसन
मॉरिसन ने महामारी पर अपडेट देते हुए यह भी बताया कि सरकार तीन-चार हफ्तों में पाबंदियों में कटौती के बारे में भी विचार कर रही है।
मेलबर्न, 23 अप्रैल प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने बृहस्पतिवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया जानलेवा कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में "अच्छी प्रगति" कर रहा है और देश "कोविड-सुरक्षित-अर्थव्यवस्था" की राह पर लौट रहा है।
मॉरिसन ने महामारी पर अपडेट देते हुए यह भी बताया कि सरकार तीन-चार हफ्तों में पाबंदियों में कटौती के बारे में भी विचार कर रही है।
उन्होंने कहा कि यह भी अहम है कि हमें आत्म संतुष्टि में नहीं पड़ना चाहिए।
ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस के 6600 से ज्यादा मामले हैं और 76 लोगों की मौत हुई है।
प्रधानमंत्री ने कैनबरा में कहा कि संक्रमण को नियंत्रित करने में अच्छी प्रगति हुई है।
उन्होंने कहा, "हम पटरी पर लौट रहे हैं और यह उन उपायों से दिख रहा है, जो हमने किए हैं। हम कोविड –सुरक्षित अर्थव्यवस्था की राह पर भी लौट रहे हैं और हमें यही हासिल करना है। "
वित्त मंत्री जोश फ्राइडेनबर्ग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया कर कार्यालय समय से पहले पेंशन के लिए करीब 500,000 आवेदनों को मंजूरी दे चुका है, जो कुल 3.8 अरब ऑस्ट्रेलाई डॉलर होता है।
मॉरिसन ने यह भी बताया कि हर दिन करीब 50,000 लोग "जॉब सीकर पेमेंट" और संबंधित योजनाओं में पंजीकृत करा रहे हैं। "जॉब सीकर पेमेंट" योजना कोरोना वायरस से प्रभावित कारोबार और उससे जुड़े लोगों की मदद के लिए शुरू की गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)