विदेश की खबरें | ऑस्ट्रेलिया: बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध से जुड़े विधेयक पर सीनेट में चर्चा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. इस विधेयक के तहत कम आयु के बच्चों को टिकटॉक, फेसबुक, स्नैपचैट, रेडिट और एक्स पर अकाउंट बनाने से न रोकने पर पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर (3.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर) तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
इस विधेयक के तहत कम आयु के बच्चों को टिकटॉक, फेसबुक, स्नैपचैट, रेडिट और एक्स पर अकाउंट बनाने से न रोकने पर पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर (3.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर) तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
इस साल संसद के अंतिम सत्र के दौरान बृहस्पतिवार को विधेयक को सीनेट की मंजूरी मिलने की उम्मीद है। यह कुछ महीने के अंदर होने वाले चुनाव से पहले संसद का अंतिम सत्र हो सकता है।
इससे पहले प्रतिनिधि सभा ने बुधवार को विधेयक को मंजूरी दे दी थी। विधेयक के पक्ष में 102 जबकि विरोध में 13 वोट पड़े थे।
संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने सीनेटरों से विधेयक पारित करने का आग्रह करते हुए कहा कि यह ऑस्ट्रेलियाई जनता के दृष्टिकोण को दर्शाता है।
रोलैंड ने सदन को बताया, “... सरकार माता-पिता का समर्थन करने और युवाओं की सुरक्षा करने की पक्षधर है।”
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)