भारत को हरा ऑस्ट्रेलिया छठी बार बना वर्ल्ड चैंपियन

ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड छठी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत लिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड छठी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत लिया है. रविवार को अहमदाबाद में भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में कंगारू टीम ने छह विकेट से जीत दर्ज की.भारत की तरफ से जीत के लिए मिले 241 रन के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने शुरुआती तीन विकेट 47 रन पर ही गंवा दिए. इसके बाद ट्राविस हेड ने मोर्चा संभाला. उन्होंने 120 गेंदों पर 137 रन बनाए और अपनी टीम को जीत की राह दिखाई. ऑस्ट्रेलिया ने सात ओवर रहते ही जीत हासिल कर ली.

इस वर्ल्ड कप में यह हेड की दूसरी सेंचुरी रही. उन्होंने मारनस लेबुशेन के साथ 192 रन की साझेदारी की. लेबुशेन ने 58 रन की नाबाद पारी खेली और इस तरह भारत को इस टूर्नामेंट में पहली और खिताबी हार का सामना करना पड़ा.

हेड ने 'मैन ऑफ द मैच' चुने जाने पर कहा कि उन्होंने सोचा भी नहीं था कि ऐसा होगा. उनका कहना था, "क्या कमाल का दिन है. मैं इस पल का हिस्सा बनते हुए बहुत रोमांचित हूं."

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने की दावत दी. भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 240 रन का स्कोर खड़ा किया. विराट कोहली ने 54 और केएल राहुल ने 66 रन बनाए. इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने धुआंधार 47 रन बनाए.

लेकिन मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का साफ दबदबा दिखा. उसके खिलाफ ने ना सिर्फ सधी हुआ गेदबाजी की, बल्कि अच्छी फील्डिंग का प्रदर्शन भी किया.

भारत ने अब तक दो बार क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम किया है. पहली बार 1983 में और दूसरी बार 2011 में. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम इससे पहले 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में भी वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी है.

एके/एमजे (रॉयटर्स, एएफपी)

Share Now

Tags


\