खेल की खबरें | कमिंस के शानदार प्रदर्शन से आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में हराया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. कमिंस ने दूसरी बार मैच में दस विकेट लेने का कारनामा किया है । उनकी शानदार गेंदबाजी की मदद से मेजबान टीम ने पाकिस्तान को 237 रन पर आउट कर दिया । यह पाकिस्तान की आस्ट्रेलिया में लगातार 16वीं टेस्ट हार थी ।

कमिंस ने दूसरी बार मैच में दस विकेट लेने का कारनामा किया है । उनकी शानदार गेंदबाजी की मदद से मेजबान टीम ने पाकिस्तान को 237 रन पर आउट कर दिया । यह पाकिस्तान की आस्ट्रेलिया में लगातार 16वीं टेस्ट हार थी ।

मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा ने 67 रन की साझेदारी की लेकिन कमिंस ने इसे तोड़कर सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया । मैदानी अंपायर ने रिजवान को नॉट आउट करार दिया लेकिन तीसरे अंपायर ने आस्ट्रेलिया के रिव्यू पर गेंदबाज के पक्ष में फैसला दिया । कमिंस की गेंद उनके बल्ले से टकराकर विकेटकीपर एलेक्स कारी के हाथ में गई थी ।

उस समय पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 219 रन था ।

कमिंस ने इससे पहले कप्तान शान मसूद (60) को चाय ब्रेक से पहले आउट किया । आमिर जमाल उनका चौथा विकेट बने जो खाता भी नहीं खोल सके ।

प्लेयर आफ द मैच बने कमिंस 250 टेस्ट विकेट लेने वाले आस्ट्रेलिया के दसवें गेंदबाज भी बन गए ।

आस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 360 रन से जीता था । तीसरा टेस्ट तीन जनवरी से सिडनी में खेला जायेगा । पाकिस्तान ने आखिरी बार आस्ट्रेलिया में 1995 में टेस्ट जीता था ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\