26 अगस्त का इतिहास: समाज पर सर्वस्व न्यौछावर करने वाली मदर टेरेसा का जन्मदिन, जानें इस तारीख से जुड़ी अन्य ऐतिहासिक घटनाएं
भारत और विश्व इतिहास में 26 अगस्त का अपना ही एक खास महत्व है, क्योकि इस दिन कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटी जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होकर रह गईं हैं. आइए जानते हैं 26 अगस्त की ऐसी ही कुछ महत्त्वपूर्ण घटनाएं जिन्हे जानकर आपका सामान्य ज्ञान बढ़ेगा.
26 अगस्त का इतिहास: बीसवीं सदी में जन्म लेने वाले लोगों को सदा इस बात का गुरूर रहेगा कि उन्होंने उस दौर में सांस ली है, जिस दौर में मदर टेरेसा (Mother Teresa) जैसी महान विभूति इस दुनिया में थीं. 26 अगस्त 1910 की तारीख इतिहास में भारत रत्न मदर टेरेसा के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है. भारत और विश्व इतिहास में 26 अगस्त का अपना ही एक खास महत्व है, क्योकि इस दिन कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटी जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होकर रह गईं हैं.
आइए जानते हैं 26 अगस्त की ऐसी ही कुछ महत्त्वपूर्ण घटनाएं जिन्हे जानकर आपका सामान्य ज्ञान बढ़ेगा. एकत्रित तथ्य ऐसे होंगे जैसे: आज के दिन जन्मे चर्चित व्यक्ति, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन, युद्ध संधि, किसी देश के आजादी, नई तकनिकी का अविष्कार, सत्ता का बदलना, महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिवस इत्यादि. देश दुनिया के इतिहास में 26 अगस्त की तारीख पर दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा निम्नलिखित है:-
1303 : अलाउद्दीन ख़िलजी ने चित्तौड़गढ़ पर क़ब्ज़ा किया.
1541 : तुर्की के सुलतान सुलेमान ने बुडा और हंगरी को अपने कब्जे में किया.
1910 : भारत रत्न से सम्मानित मदर टेरेसा का जन्म.
1914 : बंगाल के क्रांतिकारियों ने कलकत्ता में ब्रिटिश बेड़े पर हमला कर 50 माउजर और 46 हज़ार राउंड गोलियाँ लूटी.
1982 : नासा ने टेलीसेट-एफ का प्रक्षेपण किया.
1988 : म्यांमार की अहिंसावादी नेता आंग सान सू ची मोर्चा लेकर रंगून पहुंचीं.
2002 : दक्षिण अफ़्रीका के जोहानिसबर्ग शहर में दस दिवसीय पृथ्वी सम्मेलन शुरू.
2007 : पाक-अफ़ग़ान सीमा पर अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना ने 12 तालिबानियों को मार गिराया.
2015 : अमेरिका के वर्जीनिया में दो पत्रकारों की गोली मारकर हत्या.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)