देश की खबरें | आतिशी ने रोहिणी में चौबीस घंटे खुलने वाली भूमिगत निशानेबाजी रेंज का उद्घाटन किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को यहां रोहिणी में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) भवन में भूमिगत निशानेबाजी रेंज का उद्घाटन किया जो शहर के कैडेट को आधुनिक ट्रेनिंग सुविधाएं मुहैया कराएगी।

नयी दिल्ली, 26 नवंबर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को यहां रोहिणी में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) भवन में भूमिगत निशानेबाजी रेंज का उद्घाटन किया जो शहर के कैडेट को आधुनिक ट्रेनिंग सुविधाएं मुहैया कराएगी।

आतिशी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि इस सुविधा में अत्याधुनिक ‘टारगेट सिस्टम’ के साथ आधुनिक उपकरण होंगे और यह पूरे साल चौबीसों घंटे काम करेगी।

उन्होंने कहा कि यह रेंज कैडेट को अभ्यास करने और अपने कौशल को निखारने का निरंतर मौका देगी।

मुख्यमंत्री आतिशी ने मनु भाकर जैसी ओलंपियन के संदर्भ में कहा,‘‘उम्मीद करती हूं कि अगला ओलंपिक पदक हमारे राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) कैडेट जीतेंगे।’’

महत्वाकांक्षी खिलाड़ियों के सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा, ‘‘खेल प्रशिक्षण अधिकतर बहुत महंगा होता है और कई लोग इसका खर्च नहीं उठा पाते। ऐसे कई प्रतिभाशाली युवा हैं जिनके माता-पिता पेशेवर प्रशिक्षण का खर्च वहन नहीं कर सकते।’’

आतिशी ने कहा कि यह सुविधा दिल्ली के खिलाड़ियों, विशेषकर वित्तीय समस्याओं का सामना करने वाले खिलाड़ियों को अपने सपनों को साकार करने के लिए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त करने में सक्षम बनाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\