विदेश की खबरें | मॉन्टेनेग्रो में गोलीबारी में दो बच्चों समेत कम से कम 10 लोगों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. सारोनोविक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमलावर फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
सारोनोविक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमलावर फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
उन्होंने कहा कि सेटिंजे शहर राजधानी पोडगोरिका से लगभग 30 किलोमीटर दूर है। विशेष पुलिस अधिकारी हमलावर की तलाश कर रहे हैं।
एक बयान में कहा गया है कि व्यक्ति ने बुधवार को एक बार में गोलीबारी की और फरार हो गया। पुलिस ने हमलावर का नाम केवल ए.एम. बताया है और कहा है कि वह 45 वर्ष का है।
राष्ट्रपति जैकोव मिलेतोविक ने कहा कि वह घटना से स्तब्ध हैं।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘छुट्टी के दिन खुशियां मनाने के बजाय...हम निर्दोष लोगों की जान जाने से गमगीन हैं।’’
प्रधानमंत्री मिलोजको स्पेजिक ने अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना और तीन दिन के शोक की घोषणा की।
उन्होंने कहा, ‘‘यह एक भयावह घटना है, जिसने हम सभी को प्रभावित किया है।’’
लगभग 6,20,000 की आबादी वाले छोटे से देश मॉन्टेनेग्रो में पिस्तौल रखना आम बात है। इससे पहले अगस्त 2022 में भी सेटिंजे में इसी तरह की घटना में दो बच्चों समेत 10 लोग मारे गए थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)