देश की खबरें | असम मंत्रिमंडल ने मोरीगांव में हिंदुस्तान पेपर की जमीन पर टाउनशिप प्रस्ताव को मंजूरी दी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. असम मंत्रिमंडल ने गुवाहाटी के पास मोरीगांव जिले में बंद हो चुकी हिंदुस्तान पेपर कोरपोरेशन की खाली पड़ी 550 एकड़ भूमि पर एक टाउनशिप विकसित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस भूमि को राज्य सरकार ने मार्च में अधिग्रहित किया था। यह जानकारी मंत्री जयंत मल्ला बरुआ ने दी।
गुवाहाटी, 20 दिसंबर असम मंत्रिमंडल ने गुवाहाटी के पास मोरीगांव जिले में बंद हो चुकी हिंदुस्तान पेपर कोरपोरेशन की खाली पड़ी 550 एकड़ भूमि पर एक टाउनशिप विकसित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस भूमि को राज्य सरकार ने मार्च में अधिग्रहित किया था। यह जानकारी मंत्री जयंत मल्ला बरुआ ने दी।
सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि मंत्रिपरिषद ने पर्यटन क्षेत्र को उद्योग का दर्जा देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है, जिससे व्यवसायों को राज्य औद्योगिक नीति के तहत प्रदान किए गए प्रोत्साहन का लाभ उठाने का मार्ग प्रशस्त होगा।
बरुआ ने कहा कि जगीरोड की जमीन को गुवाहाटी की ‘सैटेलाइट टाउनशिप’ के तौर पर विकसित किया जाएगा।
उन्होंने कहा, “स्थानीय लोगों के साथ चर्चा के बाद 550 एकड़ जमीन पर टाउनशिप स्थापित की जाएगी, लेकिन ‘सैटेलाइट टाउन’ के लिए प्रारंभिक निर्णय आज की बैठक में लिया गया।”
असम सरकार ने 28 मार्च को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) हिंदुस्तान पेपर कोरपोरेशन (एचपीसी) के राज्य में दो निष्क्रिय पेपर मिलों के 375 करोड़ रुपये में अधिग्रहण की घोषणा की।
असम औद्योगिक विकास निगम (एआईडीसी) ने मोरीगांव के जगीरोड और हैलाकांडी के पंचग्राम में इकाइयों के लिए सफलतापूर्वक बोली लगाई।
‘सैटेलाइट टाउनशिप’ एक प्रमुख नगर से सटी छोटी बस्ती होती है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)