देश की खबरें | असम विधानसभा चुनाव : पहले चरण में 267 उम्मीदवार मैदान में, दूसरे चरण के लिए 408 नामांकन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. असम के चुनाव आयोग ने शनिवार को बताया कि विधानसभा चुनावों के पहले चरण के लिए 47 सीटों पर 267 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि दूसरे चरण के 39 सीटों के लिए 408 लोगों ने नामांकन भरा है।
गुवाहाटी, 13 मार्च असम के चुनाव आयोग ने शनिवार को बताया कि विधानसभा चुनावों के पहले चरण के लिए 47 सीटों पर 267 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि दूसरे चरण के 39 सीटों के लिए 408 लोगों ने नामांकन भरा है।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी राहुल दास ने बताया कि पहले चरण में 295 लोगों ने नामांकन भरा था, जिनमें से 10 का पर्चा खारिज हो गया जबकि 18 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया।
पहले चरण में चुनाव लड़ रहे भाजपा के प्रमुख नेताओं में.... मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल (माजुली), विधानसभा अध्यक्ष हितेन्द्र नाथ गोस्वामी (जोरहाट), मंत्री रंजीत दत्त (बहाली), नब कुमार डोले (जोनाई) और संजय किशन (तिनसुकिया) हैं।
राजग गठबंधन के घटक दल एजीपी (असम गण परिषद) के मंत्री अतुल बोरा (बोकाहाट) और केशव महंता (कालियाबोर) भी 27 मार्च को पहले चरण में अपना राजनीतिक भाग्य आजमाएंगे।
कांग्रेस से पहले चरण में प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा (गोहपुर), कांग्रेस विधायक दल के नेता देवव्रत सैकिया (नाजिरा), एआईसीसी सचिव भूपेन बोहरा (बिहपुरिया) और पूर्व मंत्री भारत नारा (नाओबोइचा), प्रणति फूकन (नाहरकटिया) और रकीबुल हुसैन (समगुड़ी) चुनाव लड़ रहे हैं।
पहले चरण में ही असम जातीय परिषद के अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई (दुलियाजान और नाहरकटिया) और जेल में बंद सीएए कार्यकर्ता व रायजोर दल के प्रमुख अखिल गोगोई (शिवसागर) के राजनीतिक भाग्य का भी फैसला होना है।
दास द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, दूसरे चरण के लिए अभी तक 408 लोगों ने नामांकन भरा है।
सत्तारूढ़ भाजपा से मंत्रियों परीमल सुकलावैद्य (ढोलाई), भावेश करलिता (रांगिया), पिजुष हजारिका (जागीरोड) और विधानसभा उपाध्यक्ष अमिनुल हक ने लस्कर (सोनाई) से पर्चा भरा है।
दूसरे चरण में भाजपा के अन्य महत्वपूर्ण उम्मीदवार हैं... दिगंत कालिता (कमलापुर), रमाकांत देवरी (मोरीगांव), जीतु गोस्वामी (ब्रह्मपुर), मिहिर कांती शोम (उधारबोंड), गौतम रॉय (काटीगोड़ा), नंदिता गारसोला (हाफलांग) और जयंत मल्ला बरुआ (नलबाड़ी)।
एजीपी के अजीज अहमद खान (करीमजंग दक्षिण) ने पर्चा भरा है।
भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद पार्टी छोड़ने वाले विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष दिलीप कुमार पॉल सिलचर से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।
दूसरे चरण में 39 सीटों पर नामांकन की अंतिम तिथि शुक्रवार है। नामांकन पत्रों की छंटनी 15 मार्च को होनी है और नाम 17 मार्च को वापस लिए जा सकेंगे। मतदान एक अप्रैल को होना है।
असम के 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में चुनाव हो रहा है। तीसरे चरण में सीटों के लिए छह अप्रैल को मतदान होना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)