खेल की खबरें | एशियाई अंडर-22 एवं युवा मुक्केबाजी चैम्पियनशिप : भारत के 22 पदक पक्के

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. बृजेश टम्टा और आर्यन के साथ पांच अन्य मुक्केबाज शुक्रवार को यहां फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे जिससे भारतीयों ने एएसबीसी एशियाई अंडर-22 एवं युवा मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2024 के विभिन्न वर्गों में 22 पदक पक्के कर दिये।

अस्ताना (कजाखस्तान), तीन मई बृजेश टम्टा और आर्यन के साथ पांच अन्य मुक्केबाज शुक्रवार को यहां फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे जिससे भारतीयों ने एएसबीसी एशियाई अंडर-22 एवं युवा मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2024 के विभिन्न वर्गों में 22 पदक पक्के कर दिये।

इन 22 में से 12 पदक महिलाओं ने सुनिश्चित किये।

भारत के लिए बृजेश ने शुरूआत की जिसमें उन्होंने 48 किग्रा वर्ग में मंगोलिया के तालाईबेक लासूर को 5-0 से शिकस्त दी।

इसके बाद राहुल कुंडु (75 किग्रा) ने चीन के कांजीबायी अर्सी और आर्यन (92 किग्रा) ने किर्गिस्तान के अलिबाएव टिनयस्तान को सर्वसम्मत फैसले में पराजित किया।

सागर जाखड़ (60 किग्रा) ने रैफरी द्वारा मुकाबला रोकने (आरएससी) से किर्गिस्तान के सादिरोव दिलेरबेक पर जीत हासिल की।

एक और आर्यन (51 किग्रा), यशवर्धन सिंह (63.5 किग्रा) और प्रियांशु (71 किग्रा) ने विभाजित फैसलों में जीत हासिल की।

सुमित (67 किग्रा) और साहिल (80 किग्रा) को क्रमश: कजाखस्तान के साबिरखान टोरेखान और किर्गिस्तान के जाकिरोव मुखामादाजिज से 0-5 से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

बृहस्पतिवार की रात ध्रुव सिंह (80 किग्रा), गुड्डी (48 किग्रा) और पूनम (57 किग्रा) ने अंतिम चार में प्रवेश किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\