खेल की खबरें | एशियाई चैंपियनशिप: आकाश, अनिरुद्ध कांस्य पदक का मैच हारे

बिश्केक (किर्गिस्तान), 12 अप्रैल भारतीय पहलवान आकाश दहिया और अनिरुद्ध कुमार को एशियाई चैंपियनशिप के कांस्य पदक मुकाबले में शुक्रवार को हार का सामना करना पड़ा जिससे पुरुष फ्री-स्टाइल वर्ग के आखिरी दिन भारत को एक भी पदक नहीं मिला। इससे पहले तीन अन्य पहलवान शुरुआती चरण में हार कर बाहर हो गये थे।

   गैर-ओलंपिक 61 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा कर रहे आकाश ने उज्बेकिस्तान के सरदार रुजिमोव पर 10-8 की करीबी जीत के साथ शुरुआत की और इसके बाद क्वार्टर फाइनल में कोरिया के सांघयोन सोन को 7-3 से आसानी से हराया।

वह सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के असिल एतकिन की चुनौती से पार नहीं पा सके और तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर अपना मुकाबला हार गए।

कांस्य पदक के मैच में उन्होंने मंगोलिया के एनखबोल्ड एनखबाट को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की लेकिन तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हार गये।

 अनिरुद्ध कुमार 125 किग्रा भार वर्ग में पाकिस्तान के जमान अनवर पर 3-0 से जीत के साथ शुरुआत की, लेकिन क्वार्टर फाइनल में ईरान के अमीर हुसैन अब्बास जारे से तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हार गए।

ईरान के पहलवान के फाइनल में पहुंचने के कारण अनिरुद्ध के लिए कांस्य पदक का दरवाजा खुल गया।

अनिरुद्ध को कांस्य पदक मैच में बहरीन के शमील मैगोमेद ए शारिपोव ने चित्त कर दिया।

यश तुशिर (74 किग्रा)  अपने रेपेचेज चरण में कजाकिस्तान के सिरबाज तलगट से तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हार के बाद प्रतियोगिता से बाहर हो गए।

संदीप सिंह मान (86 किग्रा) भी जल्दी बाहर हो गए। वह अपना क्वालीफिकेशन मुकाबला जापान के तात्सुया शिराई से 0-5 से हार गए।

विनय भी 92 किग्रा क्वालिफिकेशन राउंड में कजाकिस्तान के अनुभवी पहलवान अदिलेत देवलुम्बायेव से हारकर बाहर हो गए।

भारत के लिए गुरुवार को उदित (57 किग्रा, रजत), अभिमन्यु (70 किग्रा, कांस्य) और विक्की (97 किग्रा, कांस्य) ने पदक जीते थे। 

महिला वर्ग के मुकाबले शनिवार से शुरू होंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)