देश की खबरें | एएसआई 81 स्थलों पर योग सत्र आयोजित करेगा, अमित शाह अहमदाबाद के कार्यक्रम में शामिल होंगे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश भर में 81 स्मारक स्थलों पर योग सत्र आयोजित करेगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद के निकट प्रतिष्ठित बावड़ी ‘अडालज वाव’ में आयोजित कार्य्रकम में शामिल होंगे।
नयी दिल्ली, 20 जून भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश भर में 81 स्मारक स्थलों पर योग सत्र आयोजित करेगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद के निकट प्रतिष्ठित बावड़ी ‘अडालज वाव’ में आयोजित कार्य्रकम में शामिल होंगे।
संस्कृति मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को सभी एएसआई स्थलों पर जनता के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा।
बयान में कहा गया है कि हजारों प्रतिभागी ऐतिहासिक स्थलों जैसे पुराना किला (दिल्ली), गोल गुम्बज (कर्नाटक), कोणार्क सूर्य मंदिर (ओडिशा), चित्तौड़गढ़ किला (राजस्थान), एलीफेंटा गुफाएं (महाराष्ट्र) और एएसआई के 76 अन्य स्थलों पर योग का अभ्यास करने के लिए एकत्रित होंगे।
इन अभ्यास सत्र के तहत अहमदाबाद के पास अडालज वाव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के सफदरजंग मकबरे में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, मुंबई के कन्हेरी गुफा में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और विभिन्न स्थानों पर अन्य प्रमुख गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य समारोह आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)