खेल की खबरें | अश्विन ने पहले टेस्ट में भारत की पकड़ मजबूत की

एडीलेड, 18 दिसंबर रविचंद्रन अश्विन ने स्टीव स्मिथ समेत तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन चाय ब्रेक तक भारत की पकड़ मजबूत कर दी जबकि मेजबान ने पांच विकेट 92 रन पर गंवा दिये।

अश्विन ने 11 ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिये । पहली पारी में 244 रन पर आउट हुई भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए मैच पर शिकंजा कस लिया।

पहले सत्र में जसप्रीत बुमराह ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा जबकि दूसरे सत्र में अश्विन ने तीन विकेट चटकाये । मार्नस लाबुशेन 103 गेंद में 46 रन बनाकर खेल रहे हैं जिन्हें अपनी पारी में दो जीवनदान मिले ।

अश्विन ने स्मिथ को सपाट गेंद पर पहली स्लिप में अजिंक्य रहाणे के हाथों लपकवाया ।

ट्रेविस हेड (सात) भी इस स्पिनर की गेंद पर चकमा खा गए और रिटर्न कैच देकर लौटे । वहीं टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले कैमरन ग्रीन (11) का मिडविकेट में कप्तान विराट कोहली ने दाहिनी ओर डाइव लगाकर शानदार कैच लपका ।

इससे पहले बुमराह ने शानदार शुरूआती स्पैल में आस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया जिससे मेजबान को अच्छी शुरूआत नहीं मिल सकी ।

जो बर्न्स 41 गेंद में आठ और मैथ्यू वेड 51 गेंद में आठ रन बनाकर बुमराह का शिकार हुए ।

लाबुशेन को बुमराह की गेंद पर रिधिमान साहा ने विकेट के पीछे जीवनदान दिया । इसके अलावा मोहम्मद शमी की गेंद पर फाइन लेग में बुमराह ने भी उनका कैच छोड़ा ।

वेड ने बुमराह की गेंद मिडविकेट पर खेलने की कोशिश की लेकिन वह उनके पैड पर लगी । दूसरी ओर खराब फार्म से जूझ रहे बर्न्स को उन्होंने फुललैंग्थ गेंद पर आउट किया ।

इससे पहले भारतीय टीम पहली पारी में 244 रन पर आउट हो गई ।

मिशेल स्टार्क ने 53 रन देकर चार और पैट कमिंस ने 48 रन देकर तीन विकेट लिये । भारत के आखिरी चार बल्लेबाज कल के स्कोर में 11 रन जोड़कर ही आउट हो गए।

भारत ने आखिरी सात विकेट 56 रन के भीतर गंवाये । इसकी शुरूआत कप्तान विराट कोहली के रन आउट से हुई जो अजिंक्य रहाणे के एक रन लेने के गलत फैसले पर पवेलियन लौटे ।

अश्विन (15) को दूसरे दिन पहले ही ओवर में कमिंस ने आउट किया । वहीं साहा (नौ) भी कल के स्कोर पर ही स्टार्क को अपना विकेट गंवा बैठे ।

उमेश यादव और बुमराह ने एक एक चौका लगाया लेकिन कुछ और कमाल नहीं कर सके ।दूसरे दिन भारतीय पारी 25 गेंद के भीतर ही सिमट गई ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)