भोपाल, 29 दिसंबर स्थानीय निशानेबाज आशी चौकसे रविवार को यहां 50 मीटर राइफल थ्री-पोजिशन स्पर्धा में अंजुम मौदगिल और श्रेयंका सदांगी जैसी बेहतरीन निशानेबाजों को पछाड़कर अपना पहला राष्ट्रीय खिताब जीतने में सफल रही।
आशी ने अपनी घरेलू रेंज (एमपी स्टेट अकादमी) में 67 वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप 466.7 का शानदार स्कोर किया। वह दो बार की ओलंपियन अंजुम से 3.1 अंक के बड़े अंतर से आगे रही।
महाराष्ट्र की उभरती निशानेबाज साक्षी सुनील पाडेकर ने 451.3 के प्रयास के साथ कांस्य पदक जीता।
आशी ने इसके बाद जूनियर महिला थ्रीपी में भी रजत पदक के साथ दिन का दूसरा पदक अपने नाम किया।
पेरिस ओलंपिक के ट्रायल का हिस्सा रही यह निशानेबाज क्वालीफिकेशन में 590 अंक के साथ तीसरे स्थान पर थी।
महाराष्ट्र की भक्ति भास्कर खामकर ने 592 अंकों के साथ क्वालीफिकेशन में शीर्ष स्थान हासिल किया। आठ खिलाड़ियों के फाइनल के लिए अंजुम ने दूसरे स्थान के साथ क्वालीफाई किया। अंजुम ने भी 590 अंक जुटाये थे लेकिन अधिक इनर-10 के कारण वह आशी से आगे दूसरे स्थान पर रही।
साक्षी ने छठा, जबकि एक अन्य ओलंपियन श्रीयंका सदांगी ने सातवां स्थान हासिल किया।
आशी ने फाइनल में शुरुआत में ही बढ़त कायम कर ली और फिर उसे आखिर तक बनाये रखने में सफल रही। ‘नीलिंग’ में वह अंजुम से 2.3 अंक आगे थे। ‘स्टैंडिंग’ स्पर्धा के बाद उनकी बढ़त 2.9 अंक थी। ‘प्रोन’ के 15 निशाने के बाद वह अपनी बढ़त को और ज्यादा करने में सफल रही।
जूनियर थ्रीपी में कर्नाटक की अनुष्का एच थोकुर ने फाइनल में 460.5 का स्कोर बनाकर साक्षी को पछाड़ दिया, जिन्होंने 456.3 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता।
पिछले साल आईएसएसएफ विश्व कप के रजत पदक विजेता हरियाणा की निश्चल ने 443.9 का स्कोर बनाकर कांस्य पदक जीता।
अंजुम और साक्षी हालांकि अपनी-अपनी टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे। उन्होंने क्रमशः महिलाओं की थ्रीपी सीनियर और जूनियर टीम स्पर्धा में जीत हासिल की।
अंजुम ने साथी ओलंपियन सिफ्त कौर समरा और वंशिका साही के साथ मिलकर पंजाब के लिए कुल 1766 अंक हासिल कर स्वर्ण जीता। साक्षी ने प्राची गायकवाड़ और सानिया सपले के साथ मिलकर 1747 अंकों के साथ जूनियर महिला थ्रीपी टीम का खिताब जीता।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)