देश की खबरें | प्रधानमंत्री मोदी की इच्छा के अनुरूप देश के हर गरीब को मिलेगा पक्का मकान: यादव

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सभी के लिए आवास के दृष्टिकोण के तहत अब तक देश में चार करोड़ गरीब लोगों को पक्के मकान उपलब्ध कराए जा चुके हैं।

विदिशा (मप्र), 15 जनवरी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सभी के लिए आवास के दृष्टिकोण के तहत अब तक देश में चार करोड़ गरीब लोगों को पक्के मकान उपलब्ध कराए जा चुके हैं।

मध्य प्रदेश के एक पुराने सर्वेक्षण का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि 16 लाख लाभार्थियों को पक्के मकान दिए जाने हैं और राज्य को अब तक 8.5 लाख नए मकान मिल चुके हैं।

उन्होंने कहा कि इसके बाद फिर से सर्वेक्षण कराया जाएगा और सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी गरीब बिना पक्के मकान के न रहे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप मध्य प्रदेश में "हर गरीब को पक्का आवास" उपलब्ध कराने का संकल्प पूरा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री विदिशा में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत लाभार्थियों का प्रतीकात्मक रूप से गृह प्रवेश कराया।

इस मौके पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री और विदिशा से सांसद शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे।

महिला सशक्तीकरण पहल के तहत 'लखपति दीदीयों' को प्रमाण पत्र वितरित करने के अलावा, उन्होंने क्षेत्र में 177.53 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की आधारशिला रखी और उद्घाटन भी किया।

यादव ने कहा, ‘‘मोदी के नेतृत्व में हमारा एकमात्र लक्ष्य विकास, विकास और विकास है।’’

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चौहान ने यादव को बधाई दी और कहा कि मध्य प्रदेश में 'प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास' और 'प्रधानमंत्री जनमन आवास' के तहत मकान रिकॉर्ड समय में बनाए गए।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत मध्य प्रदेश को 8,21,190 मकान दिए जा रहे हैं और आगामी अप्रैल-मई में भी प्रदेश को इतने ही मकान दिए जाएंगे।

चौहान ने कहा कि जो गरीब घर पाने से चूक गए हैं उनके लिए फिर से सर्वेक्षण कराया जा रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\