खेल की खबरें | पेशेवर गोल्फर के तौर पर करणदीप ने पीजीटीआई में पहला खिताब जीता

चंडीगढ़, 12 नवंबर करणदीप कोचर ने गुरूवार को यहां चौथे दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेलकर टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स गोल्फ चैंपियनशिप को अपने नाम किया।

चंडीगढ़ के इस गोल्फर का पीजीटीआई का दूसरा खिताब है लेकिन पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर यह उनका पहला खिताब है। वह इससे पहले 2016 में 17 साल की उम्र में एमेच्योर खिलाड़ी के तौर पर विजेता बने थे।

यह भी पढ़े | UAE से लौटते वक्त मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारीयों ने Krunal Pandya को रोका, जानें क्या है पूरा मामला.

करणदीप ने दूसरे दौर में बढ़त बनाने के बाद आखिरी दौर तक उसे बरकरार रखा। उनका कुल स्कोर 18 अंडर 270 का रहा जिससे उन्होने दो शॉट के अंतर से जीत दर्ज की।

तीस लाख रूपये की पुरस्कार राशि वाली इस प्रतियोगिता के चैम्पियन बनने पर करणदीप को 4,84,950 रूपये का चेक मिला और वह पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट में सातवें से दूसरे स्थान पर आ गये। पुणे के उदयन माने इस तालिका में शीर्ष पर हैं।

यह भी पढ़े | Mission Excellence Scheme: दिल्ली के खिलाड़ियों को 4.39 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता.

अनुभवी भारतीय गोल्फर एसएसपी चौरसिया के भतीजे सुनीत चौरसिया ने चौथे दौर में 10 अंडर 62 के कोर्स रिकार्ड के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। कोलकाता के इस खिलाड़ी का कुल स्कोर 16 अंडर-272 रहा।

पिछले सप्ताह के विजेता अक्षय शर्मा (69) तीसरे स्थान पर रहे। चंडीगढ़ के इस खिलाड़ी ने कुल 14 अंडर 274 का स्कोर बनाया।

युवराज सिंह संधू (67) वीर अहलावत (70) 13 अंडर 275 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे।

पिछले साल के विजेता राशिद खान (75) पार 288 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 29वें स्थान पर रहे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)