खेल की खबरें | अरविंद चिदंबरम ने चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स खिताब जीता

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. ग्रैंडमास्टर अरविंद चिदंबरम ने आखिरी दो क्लासिकल दौर में शानदार प्रदर्शन करके चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स खिताब जीत लिया जबकि ग्रैंडमास्टर वी प्रणव पूरे टूर्नामेंट में अपराजेय रहकर चैलेंजर्स खिताब के हकदार बने ।

चेन्नई, 11 नवंबर ग्रैंडमास्टर अरविंद चिदंबरम ने आखिरी दो क्लासिकल दौर में शानदार प्रदर्शन करके चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स खिताब जीत लिया जबकि ग्रैंडमास्टर वी प्रणव पूरे टूर्नामेंट में अपराजेय रहकर चैलेंजर्स खिताब के हकदार बने ।

मास्टर्स वर्ग में शीर्ष स्थान के लिये त्रिकोणीय मुकाबला था जिसमें अरविंद ने ग्रैंडमास्टर लेवोन आरोनियन को पहले ब्लिट्ज प्लेआफ में हराया । इसके बाद काले मोहरों से खेलते हुए दूसरा मुकाबला ड्रॉ खेला ।

उन्होंने परहम एम के खिलाफ अगला मुकाबला जीता जबकि कल रात शीर्ष पर काबिज ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी और लेवोन आरोनियन ने ड्रॉ खेला ।

आरोनियन ने ग्रैंडमास्टर अमीन टाबाटाबाइ से ड्रॉ खेला जबकि अर्जुन ने ग्रैंडमास्टर मैक्सिक वाचियेर लाग्रेव से ड्रॉ पर सहमति जताई ।

अरविंद टाइब्रेक में बेहतर स्कोर के आधार पर शीर्ष पर हैं जबकि आरोनियन और अर्जुन ने दो गेम का ब्लिट्ज प्लेआफ खेला और दोनों विजयी रहे जिससे सडन डैथ तक मुकाबला पहुंचा । आरोनियन ने अर्जुन को ड्रॉ पर रोककर फाइनल में अरविद के खिलाफ जगह बनाई ।

अरविंद ने पहला मुकाबला जीता और दूसरा ड्रॉ खेलकर खिताब अपने नाम किया ।

चैलेंजर वर्ग में प्रणव को ग्रैंडमास्टर ल्यूक मेंडोंका के खिलाफ सिर्फ ड्रॉ की जरूरत थी । उन्होंने ड्रॉ के साथ चैलेंजर खिताब जीता ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\