ईटानगर, आठ जुलाई अरुणाचल प्रदेश के कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय को वहां तैनात एक महिला कांस्टेबल के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद सील कर दिया गया है। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यहां एक सप्ताह का लॉकडाउन पहले से जारी है।
यह भी पढ़े | बिहार के मुख्यमंत्री के आवास पर ‘‘वेंटिलेटर युक्त अस्पताल’’ संबंधी आदेश वापस लिया गया.
पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) आर पी उपाध्याय ने कहा कि कैपिटल कॉम्लेक्स एसपी कार्यालय को मंगलवार शाम को सील कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यहां तैनात 80 कर्मचारियों की आज कोविड-19 की जांच शुरू की गई।
उन्होंने कहा, “इमारत और परिसर को संक्रमणमुक्त किए जाने के बाद ही कार्यालय को फिर से खोला जाएगा।”
प्रदेश में कोविड-19 के छह नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 276 पहुंच गई। प्रदेश के निगरानी अधिकारी डॉ एल जम्पा ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि महिला कांस्टेबल सहित ईटानगर में पांच नए मरीज पाए गए हैं। कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में ईटानगर, नाहरलागुन, निरजुली और बंदेरदेवा शामिल हैं।
डॉ जम्पा ने बताया कि नए मरीजों में से तीन व्यक्ति दूसरे राज्यों से लौटे हैं जबकि एक मरीज तोमो रीबा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विज्ञान संस्थान का स्वास्थ्य कर्मी है।
इस बीच टीआरआईएचमएस से मेघालय के उत्तर पूर्वी इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विज्ञान संस्थान में भर्ती कराए गए आठ माह के शिशु की संक्रमण की पुष्टि के कुछ ही घंटों बाद हुई मौत के मामले में उसके संपर्क में आए 76 लोगों का पता लगाया गया है।
एक गंभीर बीमारी को लेकर बच्चे को पांच जुलाई को टीआरआईएचएमएस में भर्ती कराया गया था। जम्पा ने कहा कि बच्चे के संपर्क में आए 76 लोगों का पता लगाने के बाद उनमें से 60 लोगों के नमूने जांच के लिए लिए गए और इन्हें परीक्षण के लिए भेजा गया है।
उसके माता-पिता और अन्य लोगों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। इनकी जांच एनईआईजीआरआईएचएचएमएस में कराई गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)