देश की खबरें | अमृतपाल के नामांकन के लिए जेल में व्यवस्था की: पंजाब सरकार ने उच्च न्यायालय से कहा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब सरकार ने शुक्रवार को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय को जानकारी दी कि लोकसभा चुनाव में खडूर साहिब सीट से कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के लिए नामांकन पत्र दाखिल कराने की व्यवस्था की है। वह इस समय असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है।

चंडीगढ़, 10 पंजाब सरकार ने शुक्रवार को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय को जानकारी दी कि लोकसभा चुनाव में खडूर साहिब सीट से कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के लिए नामांकन पत्र दाखिल कराने की व्यवस्था की है। वह इस समय असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है।

राज्य सरकार ने यह जानकारी ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख सिंह द्वारा दायर याचिका पर दी है। वह राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत दर्ज मामले में कारागार में बंद है।

याचिका में सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सात दिनों की अस्थायी रिहाई की मांग की थी या वैकल्पिक रूप से प्रतिवादियों को उसके नामांकन पत्र दाखिल करने की व्यवस्था करने का निर्देश देने का अनुरोध किया था।

अमृतपाल बतौर निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ रहा है। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीट पर एक जून को मतदान होगा।

मामला न्यायमूर्ति विनोद एस भारद्वाज की अदालत के सामने आने पर पंजाब के उप महाधिवक्ता अर्जुन श्योराण ने जानकारी दी, ‘‘नौ मई को बंदी (अमृतपाल) द्वारा नामांकन फॉर्म और अन्य कागजी कार्रवाई के दो सेट भरे गए और हस्ताक्षर किए गए। बंदी को नौ मई को डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में अपने प्रस्तावक और वकील से मिलने की अनुमति दी गई थी।’’

उन्होंने बताया, ‘‘डिब्रूगढ़ केंद्रीय कारागार के अधीक्षक उम्मीदवार के लिए प्रकाशित पुस्तिका - 2023 सहित कानून के प्रावधानों के अनुसार बंदी को शपथ दिलाएंगे और शपथ की प्राप्ति के लिए प्रमाण पत्र जारी करेंगे और शपथ का मूल फॉर्म खडूर साहिब के निर्वाचन अधिकारी को भेजेंगे।’’

श्योराण ने बाद में बताया कि अदालत ने याचिका को निरर्थक करार देते हुए उसका निपटारा कर दिया।

धीरज रंजन

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\