देश की खबरें | सेना ने श्रीनगर में आतंकवादी हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सेना ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के परिम्पुरा इलाके में आतंकवादी हमले में शहीद हुए दो सैनिकों को शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 27 नवंबर सेना ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के परिम्पुरा इलाके में आतंकवादी हमले में शहीद हुए दो सैनिकों को शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी।

सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, ''सेना ने 26 नवंबर 2020 को श्रीनगर में सर्वोच्च बलिदान देने वाले 163 इंफैंट्री बटालियन (प्रादेशिक सेना) के सिपाही रतन सिंह और 101 इंफैंट्री बटालियन (प्रादेशिक सेना) के सिपाही देशमुख यश को श्रद्धांजलि दी। ''

यह भी पढ़े | GDP में सुधार, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 7.5 फीसदी घटी, अप्रैल-जून में आई थी 23.9% की गिरावट.

उन्होंने कहा कि चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू और अन्य अधिकारियों ने बादामीबाग छावनी में एक कार्यक्रम में राष्ट्र की ओर से सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

प्रवक्ता ने कहा कि दोनों सैनिक त्वरित कार्रवाई टीम (क्यूआरटी) का हिस्सा थे, जिस पर भीड़भाड़ वाले इलाके खुशीपुरा में आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की। इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़े | प्रधानमंत्री आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पर AAP नेता जनरैल सिंह हिरासत में.

उन्होंने कहा, ''बुरी तरह जख्मी होने के बावजूद उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ जवाबी गोलीबारी की।''

प्रवक्ता ने कहा, '' घायल सैनिकों को तत्काल चिकित्सा मदद प्रदान की गई, लेकिन इलाज के दौरान दुर्भाग्यवश उनकी मृत्यु हो गई।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\