देश की खबरें | सेना ने पुंछ में तीन नागरिकों की मौत की जांच के आदेश दिए

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में तीन नागरिकों की मौत की गहन आंतरिक जांच के आदेश दिये हैं। इस मामले से परिचित लोगों ने रविवार को यह जानकारी दी।

ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं कि इन तीन लोगों की सेना की हिरासत में मौत हुई है।

पुंछ में 21 दिसंबर को अज्ञात आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में सेना के चार जवानों की हत्या के मद्देनजर सेना ने कथित तौर पर तीन नागरिकों को पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में ले लिया था। यह तीनों नागरिक 22 दिसंबर को मृत पाए गए थे।

इन लोगों के रिश्तेदारों और नेताओं ने आरोप लगाया है कि तीनों की मौत हिरासत में यातना के कारण हुई।

सेना ने इस हमले के सिलसिले में आठ लोगों को अपनी हिरासत में लिया था।

इस मामले से परिचित लोगों ने कहा कि मानक संचालन प्रक्रिया के हिस्से के रूप में नागरिकों की मौत की गहन जांच का आदेश दिया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस भी नागरिकों की मौतों की जांच कर रही है।

सेना ने शनिवार को कहा कि वह जांच जारी रखने में पूर्ण रूप से समर्थन और सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)