खेल की खबरें | अर्जुन ने अरोनियन से ड्रॉ खेला, वैशाली को पहला अंक मिला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत के अर्जुन एरिगेसी ने बुधवार को यहां चेन्नई शतरंज ग्रैंडमास्टर्स में मजबूत शुरूआत करते हुए टूर्नामेंट के दूसरे सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले खिलाड़ी अमेरिका के ग्रैंडमास्टर लेवोन अरोनियन से बाजी ड्रॉ कराई।
चेन्नई, छह नवंबर भारत के अर्जुन एरिगेसी ने बुधवार को यहां चेन्नई शतरंज ग्रैंडमास्टर्स में मजबूत शुरूआत करते हुए टूर्नामेंट के दूसरे सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले खिलाड़ी अमेरिका के ग्रैंडमास्टर लेवोन अरोनियन से बाजी ड्रॉ कराई।
चैलेंजर्स में इस साल पदार्पण करने वाली दो महिला शतरंज खिलाड़ियों में से एक वैशाली आर ने शीर्ष वरीयता प्राप्त रौनक साधवानी को ड्रॉ पर रोककर अपना पहला अंक हासिल किया।
चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स में मास्टर्स और चैलेंजर्स दो वर्ग हैं।
अरविंद चिथंबरम और मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव के बीच भी मुकाबला ड्रॉ रहा।
अमीन तबाताबेई ने एलेक्सी सरना पर अहम जीत दर्ज की जबकि परम मघसूदलू ने विदित गुजराती को मात दी।
इस बीच चैलेंजर्स वर्ग में प्रणेश एम और कार्तिकेयन मुरली ने ड्रॉ खेला जबकि लियोन मेंडोंका ने हरिका द्रोणावल्ली पर जीत हासिल कर प्रभावित किया।
वी प्रणव ने अभिमन्यु पुराणिक के खिलाफ जीत के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन किया। रौनक और वैशाली ने चुनौतीपूर्ण मुकाबले में ड्रॉ खेला।
अर्जुन, वाचियर-लाग्रेव और तबाताबेई मास्टर्स वर्ग में बढ़त बनाए हुए हैं।
इस बीच लियोन और प्रणव दो में से दो जीत के साथ चैलेंजर्स वर्ग में संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)