देश की खबरें | अरिजीत सिंह ने ब्रिटेन में होने वाले कार्यक्रम को स्थगित किया, नयी तारीखें साझा की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रसिद्ध गायक और संगीतकार अरिजीत सिंह ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते 11 अगस्त को ब्रिटेन में होने वाले अपने कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है।

मुंबई, दो अगस्त प्रसिद्ध गायक और संगीतकार अरिजीत सिंह ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते 11 अगस्त को ब्रिटेन में होने वाले अपने कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है।

अरिजीत सिंह (33) ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर यह जानकारी साझा की।

गायक ने पोस्ट में कहा, ''प्रिय प्रशंसकों, मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है कि स्वास्थ्य संबंधी समस्या ने मुझे अगस्त में होने वाले हमारे संगीत कार्यक्रमों को स्थगित करने के लिए मजबूर कर दिया है। मुझे पता है कि आप इन कार्यक्रमों का कितनी उत्सुकता से इंतजार कर रहे थे और मुझे वास्तव में इसके लिए खेद है। आपका प्यार और समर्थन मेरी ताकत है।''

अरिजीत ने अपने कार्यक्रम को सितंबर के लिए टाल दिया है और अपने प्रशंसकों के साथ नई तारीखें भी साझा की हैं।

संगीतकार अरिजीत सिंह ने अपने कार्यक्रम की नयी तारीख साझा करते हुए कहा, "15 सितंबर (लंदन), 16 सितंबर (बर्मिंघम), 19 सितंबर (रॉटरडैम) और 22 सितंबर (मैनचेस्टर)। आपके मौजूदा टिकट वैध रहेंगे। आपकी समझदारी, धैर्य और अटूट प्यार के लिए धन्यवाद। मैं आप सभी के साथ अविस्मरणीय पल बिताने के लिए बेचैन हूं।''

आज बॉलीवुड के सबसे सफल पार्श्व गायकों में से एक सिंह को "तुम ही हो", "राब्ता", "कबीरा", "चन्ना मेरेया" और "विदा करो" जैसे प्रसिद्ध गानों के लिए जाना जाता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\