खेल की खबरें | अर्जेंटीना, उरूग्वे ने विश्व कप क्वालीफायर मैच जीते

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. कोरोना वायरस महामारी के कारण ये मैच खाली स्टेडियम में खेले गए । अर्जेंटीना के लिये लियोनेल मेस्सी और उरूग्वे के लिये लुईस सुआरेज ने एक एक गोल किया ।

कोरोना वायरस महामारी के कारण ये मैच खाली स्टेडियम में खेले गए । अर्जेंटीना के लिये लियोनेल मेस्सी और उरूग्वे के लिये लुईस सुआरेज ने एक एक गोल किया ।

अर्जेंटीना ने इक्वाडोर को मेस्सी के एकमात्र गोल के दम पर हराया । वहीं चिली के खिलाफ मोंटेवीडियो में सुआरेज ने उरूग्वे के लिये पहला गोल किया । उरूग्वे ने यह मैच 2 . 1 से जीता ।

यह भी पढ़े | SRH vs KXIP 22th IPL Match 2020: सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रनों से हराया.

पराग्वे को पेरू ने 2 . 2 से ड्रा पर रोका ।

दक्षिण अमेरिकी क्वालीफायर पहले दौर के बाकी मुकाबले शुक्रवार को पूरे होंगे । ब्राजील को बोलिविया के खिलाफ नेमार के बिना उतरना होगा । वहीं कोलंबिया का सामना वेनेजुएला से होगा ।

यह भी पढ़े | Rahul Tripathi के लिए Shah Rukh Khan ने बोला अपना पसंदीदा डायलॉग, ‘राहुल, नाम तो सुना होगा’.

अगले विश्व कप में दक्षिण अमेरिका की चार टीमों को सीधे प्रवेश मिलेगा जबकि पांचवीं टीम अंतर महाद्वीपीय प्लेआफ क्वालीफिकेशन से जा सकती है । क्वालीफिकेशन मार्च 2022 में खत्म होंगे ।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\