Archery World Cup Second Stage: भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम फाइनल में पहुचीं, कांस्य पदक से चूकी पुरूष कंपाउंड टीम

दुनिया की नंबर एक भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम विश्व कप में लगातार दूसरे स्वर्ण पदक की ओर कदम बढाते हुए फाइनल में पहुंच गई.

Indian women's compound archery team (Photo: @India_AllSports)

येचियोन (दक्षिण कोरिया) , 22 मई: दुनिया की नंबर एक भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम विश्व कप में लगातार दूसरे स्वर्ण पदक की ओर कदम बढाते हुए फाइनल में पहुंच गई. वहीं दुनिया की नंबर एक पुरूष कंपाउंड टीम अपेक्षाओं पर खरी नही उतर सकी और विश्व कप दूसरे चरण में कांस्य पदक से चूक गई. यह भी पढें: Para Athletics World Championships 2024: सचिन खिलारी ने पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप में शॉट पुट F46 में भारत के लिए जीता 5वां स्वर्ण पदक, देखें वीडियो

महिला टीम की तिकड़ी ज्योति सुरेखा वेन्नम, परनीत कौर और अदिति स्वामी ने शंघाई में पिछले महीने पहले चरण में स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने दुनिया की चौथे नंबर की टीम अमेरिका को सेमीफाइनल में 233 . 229 से हराया.

अब उनका सामना विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज तुर्की से होगा. तुर्की ने दक्षिण कोरिया को 234 . 233 से हराया. भारतीय पुरूष तिकड़ी प्रियांश, प्रथमेश फुगे और अभिषेक वर्मा शूटआउट में आस्ट्रेलिया से 133 . 133 (10 -10 *) से हार गए. दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर था लेकिन आस्ट्रेलिया ने सेंटर के करीब दो तीर अधिक लगाकर बाजी मारी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\