देहरादून, छह जुलाई बदरीनाथ धाम की दीवार पर आई दरार की मरम्मत का कार्य भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) करेगा ।
प्रदेश के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बुधवार को यहां बताया कि बदरीनाथ मंदिर की दीवार में हल्की दरार आने की जानकारी मिलने के बाद एएसआई से इसकी मरम्मत करने का अनुरोध किया गया था । इस पर पांच करोड़ रूपये के व्यय होने का अनुमान है ।
उन्होंने बताया कि दीवार की मरम्मत का कार्य मानसून के बाद शुरू कर दिया जाएगा ।
उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल हिमालय में स्थित चार धामों में से एक बदरीनाथ मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है और हर साल देश विदेश से लाखों श्रद्धालु इसके दर्शन के लिए पहुंचते हैं ।
जावलकर ने कहा कि बदरीनाथ हमारी प्राचीन धरोहर है और इसका संरक्षण करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बदरीनाथ धाम की महायोजना में मंदिर को सुरक्षित और संरक्षित करने पर विशेष जोर दिया गया है।
पर्यटन सचिव ने बताया कि मंदिर के ठीक पीछे हिमनद स्थित है जिससे मंदिर की सुरक्षा के लिए सुरक्षा दीवार बनाई जाएगी । उन्होंने बताया कि इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है और केंद्र सरकार की संस्था डीजीआई को इसमें सलाहकार नियुक्त किया गया है ।
गौरतलब है कि बदरीनाथ धाम के विकास के लिए महायोजना तैयार की गई है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है । जावलकर ने कहा कि बदरीनाथ महायोजना में जमीन अधिग्रहण से लेकर कई योजनाएं शामिल है जिन पर राज्य सरकार तेजी से काम कर रही है ।
दीप्ति
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)