जरुरी जानकारी | शेयर अदला-बदली के तहत एचडीएफसी लिमिटेड के शेयरधारकों को लगभग 311 करोड़ शेयर आवंटित

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. एचडीएफसी बैंक ने स्वयं में विलय होने वाली एचडीएफसी लिमिटेड के शेयरधारकों को बैंक के लगभग 311 करोड़ नये शेयर आवंटित किये हैं। बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, 14 जुलाई एचडीएफसी बैंक ने स्वयं में विलय होने वाली एचडीएफसी लिमिटेड के शेयरधारकों को बैंक के लगभग 311 करोड़ नये शेयर आवंटित किये हैं। बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

विलय की समग्र योजना के तहत घोषित शेयर अदला-बदली अनुपात के अनुसार शेयर आवंटन किया गया है। योजना के अनुसार, एचडीएफसी के प्रत्येक शेयरधारक को उनके प्रत्येक 25 शेयर के लिए एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर मिले हैं।

बैंक ने शेयर बाजार को बताया, “...इसके अनुसार, आज एचडीएफसी बैंक ने योजना में दिए गए शेयर अदला-बदली अनुपात के अनुसार एचडीएफसी बैंक के एक रुपये अंकित मूल्य के 3,11,03,96,492 नये इक्विटी शेयर एचडीएफसी लिमिटेड के ऐसे पात्र शेयरधारकों को आवंटित किए हैं जिनके पास नियत तिथि पर शेयर थे।”

बैंक ने कहा कि आवंटित किए गए उक्त इक्विटी शेयरों को शेयर बाजारों पर सूचीबद्ध किया जाएगा और सभी मामलों में एचडीएफसी बैंक के मौजूदा इक्विटी शेयरों के बराबर होंगे।

एचडीएफसी बैंक ने कहा, “इस तरह से, बैंक की चुकता शेयर पूंजी 559.17 करोड़ रुपये (एक रुपये के 5,59,17,98,806 इक्विटी शेयर) से बढ़कर 753.75 करोड़ रुपये (एक रुपये के 7,53,75,69,464 इक्विटी शेयर) हो जाएगी।”

बयान के अनुसार, एचडीएफसी बैंक ने समान नियमों और शर्तों पर उत्तराधिकारी के रूप में बैंक के नाम पर एचडीएफसी लिमिटेड द्वारा जारी 1,47,57,600 वारंट को बरकरार रखने की मंजूरी दे दी है।

एचडीएफसी लि. का एक जुलाई को उसकी अनुषंगी एचडीएफसी बैंक के साथ विलय हो गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\