कोलकाता, 31 अक्टूबर विपक्षी दलों के नेताओं को एप्पल से उनके फोन के साथ छेड़छाड़ किए जाने संबंधी कथित चेतावनी संदेश मिलने के बाद तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने मंगलवार को कहा कि वह लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर उनसे विपक्षी सांसदों के संरक्षण के लिए अपने ‘राजधर्म’ का पालन करने का अनुरोध करेंगी।
मोइत्रा ने बिरला से इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों को तलब करने का भी आग्रह किया है।
विपक्ष के कई नेताओं ने मंगलवार को दावा किया कि उन्हें एप्पल से संदेश प्राप्त हुआ है, जिसमें उन्हें आगाह किया गया है कि ‘‘सरकार प्रायोजित हैकर्स ने उनके आईफोन में छेड़छाड़ करने का प्रयास किया है।’’
इन नेताओं ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने हैंडल पर संदेश के कथित स्क्रीनशॉट पोस्ट किए।
मोइत्रा ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘आधिकारिक तौर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर अनुरोध कर रही हूं कि वह विपक्षी सांसदों के संरक्षण के लिए राजधर्म का पालन करें और हमारे फोन/ईमेल हैक होने के मामले में गृह मंत्रालय के अधिकारियों को जल्द से जल्द तलब करें। विशेषाधिकार समिति को इस पर विचार करने की जरूरत है। अश्विनी वैष्णव, यह एक वास्तविक उल्लंघन है, जिसके बारे में आपको चिंता करने की आवश्यकता है।’’
उन्होंने इस स्थिति की तुलना 1975 में देश में लगे आपातकाल से भी की।
शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, आम आदमी पार्टी (आप) के राघव चड्ढा, कांग्रेस के शशि थरूर और उनकी पार्टी के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने ‘एक्स’ पर एप्पल का संदेश साझा किया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)