विदेश की खबरें | चीन में कम्युनिस्ट पार्टी के शासन की कार्यप्रणाली को बदलने की किसी भी कोशिश का प्रतिरोध होगा:शी

उन्होंने प्रशांत महासागर में द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर चीन के प्रतिरोध की भावना की सराहना की।

शी ने युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों और नागरिकों को समर्पित स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किया और एक मिनट का मौन रखा।

यह भी पढ़े | अमेरिका ने WHO को बकाया राशि का भुगतान नहीं करने का फैसला किया.

उन्होंने कहा, ‘‘चीन के लोगों ने युद्ध के दौरान दुनिया को अपनी देशभक्ति, राष्ट्रीय स्वरूप,बहादुरी और मजबूत इच्छा शक्ति दिखाई थी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘चीन के लोग कम्युनिस्ट पार्टी के इतिहास, इसके स्वरूप और इसके मिशन को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति या ताकत को नहीं बख्शेंगे।’’

यह भी पढ़े | Kulbhushan Jadhav Case: इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने कुलभूषण जाधव केस को लेकर 6 अक्टूबर तक टाली सुनवाई.

अमेरिका के बढ़ते राजनीतिक एवं आर्थिक दबाव का चीन के सामना करने और भारत से लगी सीमा पर गतिरोध तथा उसकी आर्थिक एवं क्षेत्रीय महत्वाकांक्षा को यूरोपीय देशों एवं दक्षिण एशियाई देशों से लगे झटके के बाद शी की यह टिप्पणी आई है।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)