मौत की सजा पाने वाली वियतनामी अरबपति पर एक और मुकदमा

संपत्ति, अरबों डॉलर और भविष्य, मृत्युदंड! वियतनाम की सरकार भ्रष्ट नेताओं, अधिकारियों और कारोबारियों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

संपत्ति, अरबों डॉलर और भविष्य, मृत्युदंड! वियतनाम की सरकार भ्रष्ट नेताओं, अधिकारियों और कारोबारियों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है.हो ची मिन सिटी को विएतनाम का सबसे बड़ा शहर और देश की आर्थिक राजधानी भी कहा जाता है. इस महानगर में ऐसी कई आलीशान इमारतें मौजूद हैं, जिनसे अमीरी और विलासिता टपकती है. इनमें से कई इमारतों को 1992 में अस्तित्व में आई एक रियल एस्टेट कंपनी 'वान थिन्ह फाट' ने बनाया. गुरुवार, 19 सितंबर को वियतनाम की सबसे प्रभावशाली कंपनियों में शुमार, इस कंपनी की चैयरपर्सन त्रुंग मई लान को पुलिस अगले मुकदमे के लिए हो ची मिन सिटी के पीपल्स कोर्ट लाई.

अदालत में पुलिस वैनों का काफिला, धोखाधड़ी के दर्जनों पीड़ित और बचाव पक्ष के करीब 100 वकील मौजूद थे. भारी सुरक्षा के बीच रियल स्टेट टायकून से क्रिमिनल तक का सफर तय करने वाली लान, मास्क लगाकर कोर्टरूम में दाखिल हुईं. मनी लॉन्ड्रिंग के ताजा केस में उनके साथ 33 और अभियुक्त हैं. यह मामला भी साइगोन कमर्शियल बैंक (एससीबी) के साथ किए गए घपले से ही जुड़ा है.

राजनीतिकों दलों पर पैसा बरसाने वाले 'लॉटरी किंग' सैंटियागो मार्टिन

अदालत के बाहर करीब 1,000 सीटें लगाई गई थीं और कुछ बड़ी टीवी स्क्रीनें भी. सुनवाई का लाइव प्रसारण हो रहा था. 67 साल की लान पर आरोप हैं कि उन्होंने 10 साल से भी ज्यादा समय तक बहुत ही बड़े वित्तीय अपराध किए. विएतनाम के सरकारी मीडिया के मुताबिक, लान और उनके सहयोगियों ने एससीबी से करीब 18 अरब डॉलर की संपत्ति चुराई. यह सिलसिला 2018 की शुरुआत से 2022 तक चला.

कैसे हड़पी, आम लोगों की मेहनत की कमाई

इस दौरान लान ने गैरकानूनी तरीके से बॉन्ड्स जारी कर 36,000 निवेशकों से 1.2 अरब डॉलर जुटाए. ऐसा चार कंपनियों की मदद से किया गया. जांच के दौरान लान की बनाई गई 21 ऐसी कंपनियों का भी पता चला, जिनके जरिए अरबों डॉलर इधर-उधर घुमाए जा रहे थे और बड़े पैमाने पर पैसा गैरकानूनी रूप से वियतनाम के बाहर भेजा जा रहा था.

अधिकारियों ने धोखाधड़ी के करीब 36,000 पीड़ितों की पहचान कर ली है. इनमें से कई ताजा सुनवाई के दौरान भी अदालत के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. विएतनाम की राजधानी हनोई में भी दर्जनों लोग ऐसे प्रदर्शन कर चुके हैं. मायूस चेहरे के साथ हो ची मिन सिटी की अदालत पहुंचे लोगों में 47 साल की होआंग एगोक दिएप भी थीं.

दिएप ने अपने खून-पसीने की कमाई इकट्ठा कर 2022 में एससीबी के बॉन्ड खरीदे. निवेश की गई रकम करीब 69,000 अमेरिकी डॉलर के बराबर थी. दिएप कहती हैं, "मेरा परिवार उससे मिलने वाले ब्याज पर निर्भर था. मानसिक रूप से बीमार बहन का इलाज और बच्चों को स्कूल भेजने के लिए वह रकम जरूरी थी."

न्याय की उम्मीद में दिएप अदालत के एक-एक शब्द पर ध्यान देती हैं, "मुझे उम्मीद है कि कोर्ट का फैसला हमारे हक में आएगा, जिससे पीड़ित अपने खून-पसीने की कमाई वापस हासिल कर सकेंगे और जिंदगी की मुश्किलें थोड़ी कम हो सकेंगी."

भ्रष्टाचार के खिलाफ वियतनाम में सख्त अभियान

लान, विएतनाम के सबसे बड़े वित्तीय घोटाले की मुख्य दोषी हैं. अप्रैल 2024 में उनपर 12.5 अरब डॉलर की धोखाधड़ी के दोष साबित हो चुके हैं. तब भी हो ची मिन सिटी की अदालत ने ही उन्हें प्राणघातक इंजेक्शन लगाकर मौत देने की सजा सुनाई थी. सरकारी मीडिया के मुताबिक, त्रुंग मई लान के घोटाले से देश की अर्थव्यवस्था को कुल 27 अरब डॉलर का नुकसान हुआ. यह घाटा 2023 में विएतनाम की जीडीपी का छह फीसदी था.

मृत्युदंड की सजा सुनाए जाने के छह महीने बाद 19 सितंबर को लान के खिलाफ अगली सुनवाई शुरू हुई.

लान ने मृत्युदंड के फैसले के खिलाफ अपील की है, लेकिन अब तक उनकी अपील पर सुनवाई के लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है. वियतनाम के कम्युनिस्ट नेता भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त अभियान छेड़े हुए हैं. इसके तहत राजनीतिक पार्टियों, पुलिस और सेना के अधिकारियों व कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के आरोप में अब तक हजारों लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इनमें शीर्ष अधिकारी और दिग्गज कारोबारी भी शामिल हैं.

चीन से पश्चिमी देशों की खटपट के बीच वियतनाम, एशिया में निवेशकों को लुभाने की कोशिश कर रहा है. वियतनाम सरकार को लगता है कि भ्रष्टाचार के ऐसे मामले देश की छवि खराब कर रहे हैं और आम लोगों की जिंदगी भी मुश्किल बना रहे हैं.

ओएसजे/एसएम (एपी, एएफपी)

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 2nd ODI Match Scorecard: राजकोट में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से रौंदा, डेरिल मिशेल ने खेली शानदार शतकीय पारी; यहां देखें IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

KL Rahul New Milestone: नाबाद शतकीय पारी खेलने के बाद केएल राहुल ने रचा इतिहास, इस मामले में ग्लेन फिलिप्स को छोड़ा पीछे

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\