मेरठ में कोरोना वायरस से एक और मौत, पीएसी के चार जवान भी हुए संक्रमित

इसी के साथ मेरठ सदर तहसील के रजिस्ट्रार-कानूनगो के भी कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

कोरोनावायरस (Photo Credits: IANS)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुधवार को कोरोना वायरस से एक शख्स की मौत होने की पुष्टि हुई और आठ नए मामले सामने आए, जिनमें चार पीएसी के जवान भी शामिल हैं. इसी के साथ मेरठ सदर तहसील के रजिस्ट्रार-कानूनगो के भी कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जिला निगरानी अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी (Vishwas Chaudhary) ने बताया कि बुधवार को मेरठ जिले में कोरोना वायरस के आठ मामलों की पुष्टि हुई.

उन्होंने बताया कि पीएसी की छठी वाहिनी के चार जवानों के जानलेवा संक्रमण से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं, मेरठ सदर तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो भी कोविड-19 से संक्रमित हैं. इनके अलावा एक साल की एक बच्ची के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. चौधरी ने बताया कि इस तरह संक्रमितों की कुल संख्या अब 270 हो गई है. 72 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ ने MSME’s पर दी गई राहत के लिए पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया

उन्होंने बताया कि मुफ्तीवाड़ा निवासी 52 वर्षीय शख्स को सांस लेने में परेशानी के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई. उनके नमूने जांच के लिए भेजे गए तो उनके कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

Share Now

\