देश की खबरें | अंकिता रैना बिली जीन किंग कप में भारतीय चुनौती का नेतृत्व करेंगी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारत की शीर्ष एकल टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना अगले महीने चीन में होने वाले बिली जीन किंग कप (एशिया/ओशिनिया ग्रुप एक) में देश की चुनौती की अगुवाई करेंगी।
नयी दिल्ली, एक मार्च भारत की शीर्ष एकल टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना अगले महीने चीन में होने वाले बिली जीन किंग कप (एशिया/ओशिनिया ग्रुप एक) में देश की चुनौती की अगुवाई करेंगी।
इसका आयोजन चांग्शा में आठ से 13 अप्रैल तक होगा। अंकिता के अलावा भारतीय टीम में सहजा यमलापल्ली, रुतुजा भोसले, श्रीवल्ली भामिदिपति और प्रार्थना थोम्बरे को शामिल किया गया हैं।
अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने वैदेही चौधरी को रिजर्व में शामिल किया है। पूर्व खिलाड़ी शालिनी ठाकुर चावला टीम की कप्तान होंगी।
भारत और मेजबान चीन के अलावा, चीनी ताइपे, प्रशांत ओसनिया और कोरिया का लक्ष्य इस शीर्ष अंतरराष्ट्रीय टीम टूर्नामेंट में आगे बढ़ने का होगा।
एआईटीए महासचिव ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘हम बिली जीन किंग कप एशिया/ओसनिया ग्रुप एक स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने की उनकी क्षमता पर पूरा भरोसा है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)