खेल की खबरें | आंध्र ने दिल्ली के खिलाफ नौ विकेट पर 459 रन बनाकर पारी घोषित की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. आंध्र के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत, नितीश कुमार रेड्डी और शोएब मोहम्मद खान ने अर्धशतक जड़े जिससे मेहमान टीम ने दिल्ली की कमजोर गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए बुधवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन नौ विकेट पर 459 रन बनाकर पारी घोषित की।
पुणे, 11 जनवरी आंध्र के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत, नितीश कुमार रेड्डी और शोएब मोहम्मद खान ने अर्धशतक जड़े जिससे मेहमान टीम ने दिल्ली की कमजोर गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए बुधवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन नौ विकेट पर 459 रन बनाकर पारी घोषित की।
दिल्ली ने इसके जवाब में आयुष बडोनी (00) का विकेट गंवाने के बाद एक विकेट पर 19 रन बनाए हैं।
आंध्र की ओर से सीआर ज्ञानेश्वर ने 81, हनुमा विहारी ने 85, श्रीकर भरत ने 80, नितीश ने 66 और शोएब ने 78 रन की पारी खेली।
दिल्ली की ओर से रितिक शौकीन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 114 रन देकर चार विकेट चटकाए।
मुंबई में मुंबई ने असम के खिलाफ पृथ्वी साव के 379 और कप्तान अजिंक्य रहाणे के 191 रन से अपनी पहली पारी चार विकेट पर 687 रन बनाकर घोषित की।
असम ने इसके जवाब में एक विकेट पर 129 रन बना लिए हैं। राहुल हजारिका 60 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि शुभम मंडल ने 40 रन बनाए।
हैदराबाद में सौराष्ट्र ने मेजबान टीम को पारी और 57 रन से हराया।
सौराष्ट्र ने पहली पारी में 248 रन की बढ़त हासिल करने के बाद हैदराबाद को दूसरी पारी में 191 रन पर समेटा।
पुणे में महाराष्ट्र के 446 रन के जवाब में तमिलनाडु ने चार विकेट पर 267 रन बना लिए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)