खेल की खबरें | आंध्र ने बिहार को पारी और 157 रन से हराया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. मैच के आखिरी दिन बिहार ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 111 रन से शुरू की। आंध्र को फिर से बल्लेबाजी करने के लिए टीम को और 170 रन की जरूरत थी लेकिन उसकी पारी केवल 124 रन पर सिमट गयी।
मैच के आखिरी दिन बिहार ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 111 रन से शुरू की। आंध्र को फिर से बल्लेबाजी करने के लिए टीम को और 170 रन की जरूरत थी लेकिन उसकी पारी केवल 124 रन पर सिमट गयी।
बिहार के बल्लेबाजों ने दोनों पारियों में लचर प्रदर्शन किया। पहली पारी में टीम महज 182 रन ही बना पायी थी, जिसके जवाब में आंध्र ने 463 रन बनाकर 281 रन की बढ़त ली थी।
आंध्र के लिए 159 रन बनाने वाले नितीश कुमार रेड्डी मैन ऑफ द मैच बने।
ग्रुप के अन्य मैच में रायपुर में छत्तीसगढ़ के खिलाफ पहली पारी में 38 रन की बढ़त के आधार पर केरल को तीन अंक मिले।
जीत के लिए 289 रन का पीछा करते हुए छत्तीसगढ़ ने मैच खत्म होने तक एक विकेट पर 79 रन बना लिये थे।
पहली पारी में 350 रन बनाने वाले केरल ने दूसरी पारी पांच विकेट पर 251 रन पर घोषित कर दी। टीम के लिए सचिन बेबी मैच में दूसरी बार शतक बनाने से चूक गये। वह 94 रन पर रन आउट हुए। उन्होंने पहली पारी में 91 रन बनाये थे।
उत्तर प्रदेश और असम के बीच आखिरी दिन का खेल संभव नहीं हुआ जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक साझा करना पड़ा। उत्तर प्रदेश ने मैन ऑफ द मैच आर्यन जुयाल के 201 रन के दम पर अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 548 रन पर घोषित की। असम ने अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 316 रन बनाये।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)