देश की खबरें | अंडमान-निकोबार में कोविड-19 के 35 नए मामले आए, कुल मामले 6,638 हुए

पोर्ट ब्लेयर, 18 मई अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में 35 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 6,638 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से एक और मरीज की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 89 हो गई।

उन्होंने बताया कि इस दौरान कम-से-कम 46 लोग इस बीमारी से उबर गए, जिससे यहां संक्रमण से उबर चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,329 हो गई।

केंद्र शासित प्रदेश में अब 220 मरीजों का इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि कुल 1,17,600 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया है।

अंडमान एवं निकोबार प्रशासन ने अब तक कोविड-19 के लिए 3,80,102 नमूनों की जांच की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)