Chess World Championship 2024: विश्वनाथन आनंद ने लियोन मास्टर्स के फाइनल में स्पेन के जैमे सैंटोस लटासा को 3-1 हरा कर दसवी बार बने विश्व चैंपियन

पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद लियोन मास्टर्स के फाइनल में स्पेन के जैमे सैंटोस लटासा को 3-1 से हराकर यहां दसवीं बार चैम्पियन बनें.

Photo Credit:- Instagram

Chess World Championship 2024: पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद लियोन मास्टर्स के फाइनल में स्पेन के जैमे सैंटोस लटासा को 3-1 से हराकर यहां दसवीं बार चैम्पियन बनें. आनंद ने 28 साल पहले 1996 में यहां अपना पहला खिताब जीता था. इस प्रारूप में चार खिलाड़ी शामिल थे, जिसमें आनंद और उनके हमवतन अर्जुन एरिगैसी के अलावा बुल्गारिया के वेसेलिन टोपालोव और लटासा शामिल थे. यह भी पढ़ें:- IND-W Beat SA-W OnIy Test 2024: शेफाली वर्मा का दोहरा शतक, भारतीय महिला टीम ने एकमात्र टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से दी शिकस्त, स्नेह राणा ने झटकी 10 विकेट

यहाँ देखें पोस्ट:- 

इसमें 20-20 मिनट के चार गेम खेले जाते हैं जिसमें हर चाल के बाद खिलाड़ियों को अगली चाल चलने के लिए 10 सेकंड अधिक मिलते हैं. विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज अर्जुन को दूसरे सेमीफाइनल में लटासा ने 2.5-1.5 के स्कोर से हराकर उलटफेर किया था. इससे पहले शुरुआती सेमीफाइनल में टोपालोव के खिलाफ आनंद ने तीसरे गेम में जीत दर्ज की जबकि तीन और गेम बराबरी पर छूटे। भारतीय दिग्गज ने  2.5-1.5 से जीत के साथ फाइनल में जगह पक्की की थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\