बलरामपुर (उप्र), 24 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में जमीन विवाद से परेशान एक व्यक्ति ने मंगलवार को पुलिस थाने के सामने ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली । पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना गेदास बुजुर्ग पुलिस थाने के सामने हुई जब राम बुझारथ (35) ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली।
उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बहराइच रेफर कर दिया गया।
जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया की घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं । विवादित जमीन पर किसके आदेश से निर्माण कार्य शुरू कराया गया । सारे मामले की जांच कराई जा रही है।
उन्होंने कहा कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, पीड़ित की थाने के बगल में कुछ जमीन थी, जिस पर अदालत में मुकदमा भी चल रहा था, जिससे वह परेशान था ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)