देश की खबरें | अमृतसर: विस्फोट में संदिग्ध खालिस्तानी आतंकवादी मारा गया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब के अमृतसर में मजीठा रोड बाईपास पर मंगलवार को खाली पड़े एक इलाके से विस्फोटक सामग्री निकालते समय हुए विस्फोट में एक संदिग्ध खालिस्तानी आतंकवादी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

चंडीगढ़, 27 मई पंजाब के अमृतसर में मजीठा रोड बाईपास पर मंगलवार को खाली पड़े एक इलाके से विस्फोटक सामग्री निकालते समय हुए विस्फोट में एक संदिग्ध खालिस्तानी आतंकवादी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुआ ये विस्फोट इतना जोरदार था कि व्यक्ति के दोनों हाथ उड़ गए।

बॉर्डर रेंज के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) सतिंदर सिंह ने कहा कि उस व्यक्ति का बब्बर खालसा अंतरराष्ट्रीय (बीकेआई) जैसे किसी आतंकवादी संगठन से संबंध होने का संदेह है।

उन्होंने बताया कि वह व्यक्ति विस्फोटक सामग्री लेने के लिए यहां आया था और उसके बाद विस्फोट हुआ।

अमृतसर में सिंह ने पत्रकारों से कहा, ‘‘विस्फोट के समय विस्फोटक सामग्री उसके हाथ में थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम उसकी पहचान करने के साथ ये जांच कर रहे हैं कि वह किस आतंकवादी संगठन से जुड़ा हुआ था।’’

डीआईजी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

सिंह ने कहा, ‘‘साक्ष्यों के अनुसार, वह स्पष्ट रूप से किसी आतंकवादी संगठन का सदस्य था।’’

उन्होंने कहा कि पुलिस को व्यक्ति की जेब से कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिनसे पता चलता है कि उसका किसी आतंकवादी संगठन से संबंध था।

‘फोरेंसिक’ की एक टीम यह पता लगाने के लिए जांच कर रही है कि यह आईईडी (‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’) विस्फोट था या ग्रेनेड विस्फोट।

अमृतसर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनिंदर सिंह ने कहा कि व्यक्ति कुछ विस्फोटक सामग्री निकाल रहा था, तभी संभवतः लापरवाही के कारण यह विस्फोट हो गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने जोरदार विस्फोट की आवाज सुनी, जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गई और पुलिस ने इलाके को घेर लिया।

डीआईजी ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘हम जल्द ही इस मामले का पता लगा लेंगे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\