देश की खबरें | अमजद अली खान ने भूपेन हजारिका पर लिखी पुस्तक का विमोचन किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान ने यहां संगीतकार भूपेन हजारिका पर एक पुस्तक का विमोचन किया।
नयी दिल्ली, 15 सितंबर सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान ने यहां संगीतकार भूपेन हजारिका पर एक पुस्तक का विमोचन किया।
‘भूपेन हजारिका: वॉल्यूम 2’ का संपादन उत्पल मेना ने किया है और इसका अनुवाद भैरबनान बोरा ने किया है। इसमें ए आर रहमान, सायरा बानू और रवीना टंडन जैसी हस्तियों के लेख हैं।
पुस्तक के पहले संस्करण में संपादकों ने दिवंगत हजारिका के संगीत के व्यापक प्रभाव को समझाने का प्रयास किया था और इस संस्करण में हजारिका की रचनाओं का विश्लेषण किया गया है।
मौजूदा संस्करण में हजारिका के संगीत, राजनीतिक और सांस्कृतिक दर्शन पर निबंध हैं।
मूल रूप से असमिया, बांग्ला, नेपाली और मराठी में लिखे गये लेखों का अंग्रेजी में अनुवाद किया गया है।
बुधवार को यहां श्रीमंत शंकरदेव भवन में विमोचन के मौके पर अमजद अली खान ने हजारिका की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘संगीतकार का कवि भी होना बहुत दुर्लभ होता है। ऐतिहासिक रूप से देखें तो अनेक संगीतकारों को स्कूल या कॉलेज जाने का मौका नहीं मिलता क्योंकि वे रियाज में व्यस्त रहते थे। लेकिन भूपेंद्र अपवाद थे। वह गायक, संगीतकार, लेखक और गीतकार के रूप में रचनात्मकता का प्रतीक थे।’’
हजारिका की पत्नी और प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना शुभलक्ष्मी बरुआ ने इस अवसर पर अपने पति के अनेक किस्से सुनाए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)