World Athletics U20 Championships: भारत के Amit Khatri ने विश्व अंडर 20 एथलेटिक्स में रजत पदक जीता

भारत के अमित खत्री ने शनिवार को यहां विश्व अंडर 20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पुरूषों की दस किलोमीटर पैदलचाल में रजत पदक जीत लिया. यह भारत का चैम्पियनशिप में दूसरा पदक है, बुधवार को प्रतियोगिता के पहले दिन चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम ने कांस्य पदक जीता था. खत्री ने 42 : 17 . 94 मिनट का समय निकाला.

अमित खत्री (Photo Credits: Twitter)

नैरोबी , 21 अगस्त: भारत के अमित खत्री ने शनिवार को यहां विश्व अंडर 20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पुरूषों की दस किलोमीटर पैदलचाल में रजत पदक जीत लिया. यह भारत का चैम्पियनशिप में दूसरा पदक है, बुधवार को प्रतियोगिता के पहले दिन चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम ने कांस्य पदक जीता था. खत्री ने 42 : 17 . 94 मिनट का समय निकाला. वह कीनिया के हेरिस्टोन वेनिओनी से पीछे रहे जिन्होंने 42 : 10 . 84 मिनट में स्वर्ण पदक जीता. खत्री शुरू से बढत बनाये हुए थे लेकिन आखिरी दो चक्कर में कीनियाई धावक ने उन्हें पछाड़ दिया. स्पेन के पॉल मैकग्रा को कांस्य पदक मिला.

रोहतक के खत्री ने अपनी रेस के बाद कहा, ‘‘मैंने इस नतीजे की उम्मीद नहीं की थी, पर मैं रजत पदक से खुश हूं. मैं परिस्थितियों से सांमजस्य बिठाने पांच दिन पहले यहां आ गया था, लेकिन ऊंचाई से मुझ पर असर पड़ा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘रेस में कहीं कहीं मैं सही से सांस नहीं ले पा रहा था लेकिन मैं अपने रजत पदक से खुश हूं.’’ यह इस युवा एथलीट का पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट था.

यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020: गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने कहा- ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने से बेहतर कोई भावना नहीं

उनके कोच चंदन सिंह ने कहा, ‘‘अमित ज्यादातर रेस में आगे चल रहा था लेकिन कीनिया के एथलीट ने अचानक एक-डेढ़ लैप पहले बढ़त ले ली. अमित स्वर्ण पदक जीत सकता था लेकिन ऊंचे इलाके से असर पड़ा. कीनियाई एथलीट इस तरह की घरेलू परिस्थितियों में ट्रेनिंग कर रहा था जिससे उसे फायदा मिला.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Zimbabwe vs Afghanistan, 2nd Test Match 2025 Pitch Report And Weather Update: दूसरे टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या अफगानिस्तान के गेंदबाज बरपाएंगे कहर, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Zimbabwe vs Afghanistan 2nd Test Match 2025 Key Players To Watch Out: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच कल से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

Zimbabwe vs Afghanistan 2nd Test Match Winner Prediction: दूसरे टेस्ट मैच में अफगानिस्तान को कांटे की टक्कर देने उतरेगी जिम्बाब्वे, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

New Zealand vs Sri Lanka, 3rd T20I Match 2025 Pitch Report And Weather Update: तीसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या न्यूजीलैंड के गेंदबाज बरपाएंगे कहर, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\