कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के बीच, जिलाधिकारियों को दिशानिर्देशों के अनुरूप निषिद्ध क्षेत्र घोषित करने का निर्देश

दिल्ली की स्वास्थ्य सचिव पद्मिनी सिंगला ने मंगलवार को विभिन्न विभागों और निकायों के शीर्ष अधिकारियों आदि को आदेश जारी किया।

जमात

नयी दिल्ली, 20 मई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी और निषिद्ध क्षेत्रों में धीरे धीरे कमी होने के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे वर्तमान दिशानिर्देशों के तहत अपने क्षेत्रों में निषिद्ध क्षेत्र घोषित करें।

दिल्ली की स्वास्थ्य सचिव पद्मिनी सिंगला ने मंगलवार को विभिन्न विभागों और निकायों के शीर्ष अधिकारियों आदि को आदेश जारी किया।

दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 534 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल मामले बढ़कर 11 हजार को पार हो गए। यह अभी तक एक दिन में सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। वहीं मृतक संख्या बढ़कर 176 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या कम होकर 69 हो गई है।

मंगलवार को भी 500 नये मामले सामने आये थे, जबकि निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 70 थी।

बुलेटिन के अनुसार, सभी जिला मजिस्ट्रेट को उनके क्षेत्रों में वर्तमान दिशानिर्देशों के अनुरूप निषिद्ध क्षेत्र घोषित करने के संबंध में एक आदेश जारी किया गया।’’

आदेश में कहा गया है कि दिशानिर्देश में यह स्पष्ट तौर पर घोषित किया गया है कि किसी भी ऐसे क्षेत्र को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया जाएगा जहां नजदीक में कोविड-19 के तीन या उससे अधिक मामले सामने आते हैं।

आदेश में कहा गया है, ‘‘कोविड-19 प्रसार के संबंध में आंकड़ों पर गौर करने के बाद, यह पता चलता है कि प्रतिदिन 300 से 400 मामले बढ़ रहे हैं लेकिन उस हिसाब से जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निषिद्ध क्षेत्रों की घोषणा नहीं की जा रही है।’’

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार निषिद्ध क्षेत्रों की घोषणा मामलों की संख्या, संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों और भौगोलिक प्रसार पर आधारित होगी।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा, ‘‘इन निषिद्ध क्षेत्रों में कड़े कदम उठाये जाने की जरूरत है जो कि सक्रिय निगरानी, जांच और सम्पर्क में आये व्यक्तियों का पता लगाने के संबंध में होंगे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\