विदेश की खबरें | सीरिया में पैदल दाखिल होने का दावा करने वाला अमेरिकी सात महीने की हिरासत के बाद रिहा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. ट्रैविस टिमरमैन ने बृहस्पतिवार को अल-अरबिया टीवी नेटवर्क को दिए साक्षात्कार में बताया कि उसके साथ अच्छा व्यवहार किया गया और वह ईसाई तीर्थयात्रा पर लेबनान से सीरिया में घुसा था।
ट्रैविस टिमरमैन ने बृहस्पतिवार को अल-अरबिया टीवी नेटवर्क को दिए साक्षात्कार में बताया कि उसके साथ अच्छा व्यवहार किया गया और वह ईसाई तीर्थयात्रा पर लेबनान से सीरिया में घुसा था।
टिमरमैन एक वीडियो में दिखाई दिया, जिसमें विद्रोहियों ने यह कहा था कि उसे (टिमरमैन) ढूंढ़ लिया गया है और वह सुरक्षित है।
वीडियो देखने वाले कुछ लोगों ने शुरू में उसे ऑस्टिन टाइस समझ लिया, जो एक अमेरिकी पत्रकार हैं और 12 वर्ष पहले सीरिया में लापता हो गए थे।
सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद को सत्ता से बेदखल करने वाले विद्रोहियों ने पूरे देश में जेलों में बंद लोगों को रिहा कर दिया है।
जॉर्डन के अकाबा में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ यात्रा कर रहे अमेरिकी अधिकारियों की ओर से घटनाक्रम पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई।
टिमरमैन ने अल-अरबिया को बताया कि वह पूर्वी लेबनान के शहर जहले में एक महीने रहा, जहां से वह सीरिया में घुसा था।
उसने बताया कि हिरासत में रहने के दौरान उसने अन्य युवकों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनी थी लेकिन उसके साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया।
टिमरमैन ने कहा, “सब ठीक था। मुझे खाना दिया जाता था। मुझे पीने को पानी भी दिया जाता था। बस मुश्किल यह थी कि मैं जब चाहूं तब शौचालय नहीं जा सकता था।”
उसने कहा, “मुझे पीटा नहीं गया और मेरे साथ अच्छा व्यवहार किया गया।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)