खेल की खबरें | अमेलिया केर के तीन विकेट से मुंबई ने आरसीबी को बड़ा स्कोर बनाने से रोका

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. अमेलिया केर के तीन विकेट की मदद से मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को आखिरी लीग मैच में नौ विकेट पर 125 रन पर रोक दिया ।

खेल की खबरें | अमेलिया केर के तीन विकेट से मुंबई ने आरसीबी को बड़ा स्कोर बनाने से रोका

नवी मुंबई, 21 मार्च अमेलिया केर के तीन विकेट की मदद से मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को आखिरी लीग मैच में नौ विकेट पर 125 रन पर रोक दिया ।

केर ने 22 रन देकर तीन विकेट लिये और टॉस जीतकर गेंदबाजी का कप्तान हरमनप्रीत कौर का फैसला सही साबित कर दिखाया । हीली मैथ्यूज और सैका इशाक ने भी किफायती गेंदबाजी की ।

केर और इशाक के 13 विकेट हो गए हैं और लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में वे सोफी एक्सेलेटन के साथ शीर्ष पर पहुंच गए ।

लगातार पांच मैच हारकर आरसीबी शीर्ष तीन टीमों की दौड़ में पीछे रह गई जो दो मैचों का नॉकआउट दौर खेलेंगी ।

दूसरी ओर मुंबई इंडियंस लगातार दो मैच हार चुकी है और उसे तालिका में शीर्ष पर रहने के लिए इस मैच में धमाकेदार जीत दर्ज करनी होगी ।

मुंबई ने चौथी गेंद पर ही कामयाबी हासिल की जब सोफी डेवाइन (0) और स्मृति मंधाना आपसी गलतफहमी का शिकार हो गई जिससे डेवाइन रन आउट हो गई ।

मंधाना ने 25 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाये । वह केर की गेंद पर खराब शॉट खेलकर आउट हुई ।

एलिसे पेरी (28 गेंद में 29 रन) ने जमने में समय लिया और दसवें ओवर में इशाक को लगातार दो चौके जड़कर हाथ खोले । आरसीबी का स्कोर दस ओवर क बाद दो विकेट पर 56 रन था ।

हीथर नाइट ने 11वें ओवर में 12 रन बनाये । केर ने उन्हें लांग आउट पर लपकवाया । नाइट ने पेरी के साथ 26 रन की साझेदारी की ।

केर ने कनिका आहूजा (12) को पवेलियन भेजा जिनकी स्टम्पिंग यस्तिका भाटिया ने की । नेट स्किवेर ब्रंट ने पेरी और श्रेयांका पाटिल (चार) को आउट किया ।

रिचा घोष ने 13 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 29 रन बनाये । आखिरी दो विकेट इसाबेल वोंग ने लिये ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Cricket Match Schedule For Today: 15 जुलाई को इन टीमों के बीच होगा क्रिकेट का महामुकाबला, जानिए सभी इंटरनेशनल मुकाबलों का शेड्यूल और लाइव प्रसारण का फुल डिटेल्स

Can a Batter Take Toilet Break During a Cricket Match: क्या क्रिकेट मैच के दौरान बल्लेबाज़ ले सकता है टॉयलेट ब्रेक? लॉर्ड्स टेस्ट में रवींद्र जडेजा की जल्दबाज़ी ने खड़े किए सवाल

सावधान! बारिश में नया खतरा: जूते में छिपा मिला कोबरा, Video देखकर अटक जाएंगी सांसें

Narrowest Defeats for India in Tests By Runs: लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को मिली टेस्ट इतिहास में चौथी सबसे करीबी हार, देखिए सबसे करीबी हार की पूरी लिस्ट

\