देश की खबरें | अमरिंदर ने आंदोलनकारी किसानों से तुरंत वार्ता बहाल करने की प्रधानमंत्री से अपील की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वह आंदोलनकारी किसानों के साथ तुरंत वार्ता बहाल करें। मुख्यमंत्री ने उन्हें एक पत्र भेजा जिसमें राज्य विधानसभा चुनाव से पहले आईएसआई समर्थित समूहों की तरफ से ‘‘सीमा पार खतरे’’ का जिक्र किया गया है।

चंडीगढ़, 16 जुलाई पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वह आंदोलनकारी किसानों के साथ तुरंत वार्ता बहाल करें। मुख्यमंत्री ने उन्हें एक पत्र भेजा जिसमें राज्य विधानसभा चुनाव से पहले आईएसआई समर्थित समूहों की तरफ से ‘‘सीमा पार खतरे’’ का जिक्र किया गया है।

सरकार की तरफ से जारी बयान के मुताबिक सिंह ने वार्ता के लिए पंजाब के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के प्रधानमंत्री से मिलने का प्रस्ताव दिया ताकि किसानों के प्रदर्शन का स्थायी एवं सौहार्दपूर्ण सामाधान निकल सके।

उन्होंने कहा कि आंदोलन कारण ‘‘राज्य के सामाजिक ताने-बाने को खतरे के साथ ही आर्थिक गतिविधियों पर भी प्रभाव पड़ रहा है।’’

प्रदर्शनकारी किसान केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए दिल्ली की सीमाओं पर धरना दे रहे हैं।

मोदी को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने ‘‘सीमा पार से बढ़े खतरे और आईएसआई समर्थित समूहों द्वारा ड्रोन एवं अन्य आतंकवादी गतिविधियों में बढ़ोतरी का हवाला दिया जिसमें कुछ किसान नेताओं को खालिस्तानी संगठनों द्वारा निशाना बनाने की योजना भी शामिल है।’’

उन्होंने चेतावनी दी कि सीमा पार की शक्तियां ‘‘पंजाब के हमारे किसानों के सम्मान एवं भावनाओं से खिलवाड़ कर सकती हैं।’’

सिंह ने कहा, ‘‘वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है लेकिन मुझे भय है कि भड़काऊ बयान, कुछ राजनीतिक दलों के आचरण और भावनात्मक दोहन से कानून-व्यवस्था की समस्या खड़ी हो सकती है और इससे राज्य में कड़ी मेहनत से कायम की गई शांति पर विपरीत असर हो सकता है।’’

उन्होंने केंद्र सरकार से कहा कि किसानों की वास्तविक चिंताओं का समाधान किया जाए।

बयान में पंजाब में कृषि कानूनों को लेकर ‘‘बढ़ते आक्रोश’’ का जिक्र किया गया है।

इसमें भारत-पाक सीमा के पांच - छह किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों में बढ़ती ड्रोन गतिविधियों का भी जिक्र है और ‘‘पाकिस्तान द्वारा भारत में हथियारों और हेरोइन की खेप की आपूर्ति’’ की बात कही गई।

बयान में कहा गया है कि खुफिया रिपोर्ट में भी जिक्र है कि पंजाब में विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने बाकी हैं और ‘‘आईएसआई के नेतृत्व वाले खालिस्तानी एवं कश्मीरी आतंकवादी संगठन राज्य में निकट भविष्य में आतंकवादी गतिविधियों की योजनाएं बना रहे हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\