Punjab Election Results 2022: अमरिंदर सिंह ने विधानसभा चुनाव में हार स्वीकार की, जीत पर आप को दी बधाई

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने बृहस्पतिवार को अपनी हार स्वीकार कर ली और राज्य विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत के लिए बधाई दी.

Punjab Election Results 2022: अमरिंदर सिंह ने विधानसभा चुनाव में हार स्वीकार की, जीत पर आप को दी बधाई
सीएम कैप्टेन अमरिंदर सिंह (Photo Credits: Twitter)

चंडीगढ़, 10 मार्च : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने बृहस्पतिवार को अपनी हार स्वीकार कर ली और राज्य विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत के लिए बधाई दी. बृहस्पतिवार को घोषित चुनाव परिणामों के अनुसार, 79 वर्षीय अमरिंदर सिंह को पटियाला (शहरी) से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार अजीतपाल सिंह कोहली ने 19,873 मतों के अंतर से हराया. अमरिंदर सिंह ने पिछले साल मुख्यमंत्री पद से हटाये जाने के बाद कांग्रेस छोड़ दी थी और बाद में अपनी पार्टी बनाई थी. उन्होंने पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया था, जिसने भाजपा और सुखदेव सिंह ढींढसा के नेतृत्व वाली शिअद (संयुक्त) के साथ गठबंधन में राज्य विधानसभा चुनाव लड़ा था.

पूर्व मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी (आप) और उसके मुख्यमंत्री पद के चेहरा भगवंत सिंह मान को "चुनाव में शानदार जीत" के लिए बधाई दी. उन्होंने एक बयान में कहा कि जीत और हार चुनाव का स्वाभाविक परिणाम है, अंत में यह पंजाब में लोकतंत्र की जीत है. नवीनतम चुनाव रुझानों से पता चला है कि आम आदमी पार्टी ने 117 विधानसभा सीटों में से 81 पर बढ़त बना ली है. पार्टी ने अब तक 11 सीटों पर जीत हासिल की है. यह भी पढ़ें : पंजाब के लोगों का जनादेश विनम्रता से स्वीकार्य : सुखबीर

पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने जाति, सांप्रदायिक और सांप्रदायिक विचारों से ऊपर उठने के लिए पंजाब के लोगों को बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने पंजाबियत की सच्ची भावना दिखाई है और देश को रास्ता दिखाया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों ने ‘‘कांग्रेस पार्टी की सांप्रदायिक और विभाजनकारी राजनीति को खारिज कर दिया.’’ आप की राज्य इकाई के प्रमुख और पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरा भगवंत मान को हार्दिक बधाई देते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा कि नयी सरकार का ध्यान पंजाब के भविष्य की रक्षा पर होना चाहिए.


\