देश की खबरें | तेलंगाना में दुब्बाक विधानसभा सीट पर उपचुनाव की सभी तैयारियां पूरी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तेलंगाना की दुब्बाक विधानसभा सीट पर मंगलवार को होने वाले उपचुनाव के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और यहां भाजपा के उम्मीदवार के पास से नकदी जब्त किये जाने के आरोप को लेकर सत्ताधारी टीआरएस और विपक्षी भाजपा ने एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए थे।
हैदराबाद, दो नवंबर तेलंगाना की दुब्बाक विधानसभा सीट पर मंगलवार को होने वाले उपचुनाव के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और यहां भाजपा के उम्मीदवार के पास से नकदी जब्त किये जाने के आरोप को लेकर सत्ताधारी टीआरएस और विपक्षी भाजपा ने एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए थे।
हैदराबाद से करीब 100 किलोमीटर दूर दुब्बाक (सिद्दीपेट जिले में) में 315 मतदान केंद्रों पर मंगलवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे के बीच मतदान होगा और कड़ी सुरक्षा के साथ ही प्रशासन ने कोविड-19 से जुड़े तमाम दिशानिर्देशों के अनुपालन के लिये भी प्रबंध किये हैं।
इस सीट पर 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुकाबला टीआरएस, भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच है।
टीआरएस के मौजूदा विधायक सोलीपेटा रामलिंगा रेड्डी का इस साल अगस्त में बीमारी के बाद निधन हो गया था जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत हुई। टीआरएस ने उनकी पत्नी सोलीपेटा सुजाता को अपना उम्मीदवार बनाया है।
यह भी पढ़े | Jammu and Kashmir: भारतीय सेना ने इस साल घाटी में रियाज नायकू और सैफुल्ला समेत 200 आतंकियों को किया ढेर.
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को सहानुभूति वोट सुजाता के पक्ष में आने की उम्मीद है।
कांग्रेस ने इस सीट से उपचुनाव से ठीक पहले टीआरएस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए चेरुकु श्रीनिवास रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है।
भाजपा ने एम रघुनंदन राव पर उपचुनाव में दांव लगाया है जो इस सीट से पिछला विधानसभा चुनाव हार गए थे। पार्टी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का फायदा मिलने की उम्मीद है।
दुब्बाक विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,98,756 मतदाता है जिनमें से 1,00,778 महिलाएं और 97,978 पुरुष मतदाता हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)