खेल की खबरें | अल्कराज इंडियन वेल्स के क्वार्टर फाइनल में, सिनर की लगातार 18वीं जीत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. अल्कराज पिछले साल इटालियन ओपन में हंगरी के खिलाड़ी से हार गए थे, लेकिन यहां उन्होंने जबर्दस्त खेल दिखाकर सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से जीत दर्ज की। नोवाक जोकोविच की लुका नार्डी के हाथों हार के बाद दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के अल्कराज को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
अल्कराज पिछले साल इटालियन ओपन में हंगरी के खिलाड़ी से हार गए थे, लेकिन यहां उन्होंने जबर्दस्त खेल दिखाकर सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से जीत दर्ज की। नोवाक जोकोविच की लुका नार्डी के हाथों हार के बाद दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के अल्कराज को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
अल्कराज का अगला मुकाबला अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा, जिन्होंने एलेक्स डी मिनौर से पहला सेट हारने के बाद 5-7, 6-2, 6-3 से जीत हासिल की।
सिनर ने बेन शेल्टन को 7-6(4) 6-1 से हराकर लगातार 18वीं जीत हासिल की। इटली का यह तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी 2024 की शुरुआत से लेकर अभी तक लगातार 15 मैच जीत चुका है। यह हार्डकोर्ट पर उनकी 150वीं जीत है।
सिनर क्वार्टर फाइनल में जिरी लेहेका से भिड़ेंगे, जिन्होंने स्टेफानोस सिटसिपास पर 6-2 6-4 से जीत हासिल की
महिला वर्ग में यूक्रेन की मार्ता कोस्त्युक ने रूस की अनास्तासिया पाव्लुचेनकोवा को 6-4, 6-1 से और अनास्तासिया पोटापोवा ने जैस्मीन पाओलिनी को 7-5, 0-6, 6-3 से हराया।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)