नयी दिल्ली, 28 सितंबर दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल संख्या दो पर एक अक्टूबर से विमान परिचालन फिर से शुरू होगा। हवाईअड्डा संचालक डीआईएएल ने सोमवार को यह जानकारी दी।
हवाई अड्डा के केवल टर्मिनल तीन से फिलहाल उड़ानों का संचालन हो रहा है।
डीआईएएल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "टर्मिनल दो पर विमान परिचालन की बहाली प्रति दिन 96 उड़ानों (48 प्रस्थान और 48 आगमन) के साथ होगी और अक्टूबर के अंत तक यह बढ़कर 180 तक हो जाएगी।"
भारत ने महामारी के कारण 23 मार्च से अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को और 25 मार्च से घरेलू यात्री उड़ानों को निलंबित कर दिया था।
भारत ने 25 मई से आंशिक तौर पर घरेलू यात्री उड़ानों को फिर से शुरू किया।
देश में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें अब भी निलंबित हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY