देश की खबरें | आगरा : पिकअप वैन और ऑटोरिक्शा की टक्कर में दो लोगों की मौत, तीन लोग घायल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के आगरा-फतेहाबाद मार्ग पर एक पिकअप वैन और ऑटोरिक्शा के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
आगरा, आठ जुलाई उत्तर प्रदेश के आगरा-फतेहाबाद मार्ग पर एक पिकअप वैन और ऑटोरिक्शा के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना रविवार शाम टंकी चौराहे के निकट हुई।
पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटोरिक्शा में सवार लोग वाहन में ही फंस गये और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बाहर निकाला।
एक अधिकारी ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस के मुताबिक, फतेहाबाद की ओर से आ रहे ऑटोरिक्शा की दूसरी ओर से आ रही पिकअप वैन से आमने-सामने की टक्कर हो गयी।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान पीपल मंडी के रहने वाले शुभम गुप्ता और ऑटोरिक्शा चालक राजू कुशवाहा के रूप में हुई है।
प्रभारी निरीक्षक जयनारायण सिंह ने बताया कि हादसे में श्रीभगवान (बाबरपुर), छोटू (तासोड़) और अनीता(कछपुरा) गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
उन्होंने बताया कि घायलों को फतेहाबाद व आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)